सहायक शिक्षकों व प्रधानाध्यापकों को मिलेगा ऐच्छिक स्थानांतरण का लाभ

राजकीयकृत एवं परियोजना विद्यालयों में नियमित वेतनमान पर नियुक्त सहायक शिक्षकों व प्रधानाध्यापकों के लिए अच्छी खबर है. अब उन्हें ऐच्छिक स्थानांतरण की सुविधा मिलेगी.

By LALITANSOO | June 6, 2025 7:12 PM
feature

माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने डीइओ व डीपीओ को पत्र भेज की गाइडलाइन

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

राजकीयकृत एवं परियोजना विद्यालयों में नियमित वेतनमान पर नियुक्त सहायक शिक्षकों व प्रधानाध्यापकों के लिए अच्छी खबर है. अब उन्हें ऐच्छिक स्थानांतरण की सुविधा मिलेगी. शिक्षा विभाग ने इस संबंध में प्रक्रिया शुरू कर दी है.इससे लंबे समय से अपने घर से दूर कार्यरत शिक्षकों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. स्थानांतरण के लिए आवेदन इ-शिक्षाकोष पोर्टल से ऑनलाइन लिए जायेंगे.माध्यमिक शिक्षा निदेशक योगेंद्र सिंह ने सभी जिलों के डीइओ व डीपीओ (स्थापना) को पत्र भेजकर 13 जून तक शिक्षकों व प्रधानाध्यापकों से संबंधित आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. यह पहल ऐसे समय में की जा रही है, जब बीपीएससी से चयनित व सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण विशिष्ट शिक्षकों के स्थानांतरण की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है. हाल ही में लगभग 1.14 लाख शिक्षकों को जिला आवंटित हुआ है और अब जिला स्तर पर उन्हें पंचायत व स्कूल का आवंटन किया जा रहा है.

10 बिंदुओं पर मांगी गयी जानकारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version