Home बिहार मुजफ्फरपुर वोटर आइडी कार्ड में लगाएं बिना चश्मा और टोपी वाला फोटो

वोटर आइडी कार्ड में लगाएं बिना चश्मा और टोपी वाला फोटो

0

मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर

वोटर लिस्ट के शुद्धिकरण और बेहतर गुणवत्ता के लिए वोटर के नये और अच्छी गुणवत्ता के ब्लैक एंड व्हाइट फोटो लगाना जरुरी है.जिसमें आंखे खुली हो और चश्मा या टोपी न हो.वोटर का नाम हिंदी और अंग्रेजी में स्पष्ट रूप से लिखने और जन्मतिथि को तिथि, महीना और वर्ष के रूप में स्पष्ट रूप से अंकित रहना चाहिए. यह जानकारी एमआइटी में निर्वाचन आयोग के निर्देश पर बीएलओो दी जा रही ट्रेनिंग के दौरान दी गयी. डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने मतदाता सूची को त्रृटिरहित बनाने पर जोर देकते हुए कहा कि इसके लिए इपिक की गुणवत्ता आवशयक है.पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी गई. प्रशिक्षण का लाइव वेबकास्टिंग किया गया.बीएलओ की परीक्षा भी ली गई. प्रशिक्षण में मुजफ्फरपुर के उपनिर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार के साथ सीतामढ़ी व शिवहर के उपनिर्वाचन पदाधिकारी उपस्थित थे.

प्रशिक्षण का विषय

निर्वाचन प्रक्रिया और प्रावधानों की जानकारी

वोटर लिस्ट के रिवीजन के दौरान रजिस्ट्रेशन, विलोपन और शुद्धिकरण के लिए प्रपत्र 6, 7, 8 और 6 (क) को सही ढंग से भरने का तरीका

वोटर लिस्ट को त्रुटिरहित और शुद्ध बनाने के लिए आवश्यक जानकारी और सावधानियां

वोटर का नवीनतम और अच्छी गुणवत्ता का ब्लैक एंड व्हाइट फोटो लेने के नियम, जिसमें आंखें खुली हों और बिना चश्मा या टोपी के हों

वोटर का हिंदी और अंग्रेजी में स्पष्ट नाम और जन्मतिथि अंकित करने का तरीका

ईपीआईसी (EPIC) की शुद्धता पर ध्यान देने का महत्व

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version