पकाही गांव में भीषण आगलगी में दो घर जल कर राख

पकाही गांव में भीषण आगलगी में दो घर जल कर राख

By PRASHANT KUMAR | July 10, 2025 10:33 PM
an image

प्रतिनिधि, मनियारी पकाही पंचायत के वार्ड चार गांव में गुरुवार को भीषण आग लगने से दो परिवार का आशियाना जलकर पूरी तरह राख हो गया. इस अगलगी में मो.हाफिज, मो.जाकिर हुसैन का घर और उसमें रखा सारा सामान तबाह हो गया. ढाई से तीन लाख रुपये से अधिक की संपत्ति व 22 हजार नकदी रुपये जल कर राख हो गयी है. आग की चपेट में आने से कपड़े, बर्तन, अनाज, महत्वपूर्ण दस्तावेज, आभूषण सहित नगदी रुपये जलकर बर्बाद हो गये है. आग की तेज लपटें देख महिलाओं व बच्चों में चीख पुकार मच गयी. सरपंच प्रतिनिधि ने तुरंत इसकी सूचना मनियारी थानेदार देवब्रत कुमार व प्रखंड प्रशासन को दी. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत करके आधा दर्जन से अधिक पंपसेट चालू कर घंटों बाद आग पर काबू पाया. पीड़ित मो. हाफिज ने घटना की लिखित शिकायत थाना में देने की बात कही है. सरपंच प्रतिनिधि सतीश कुमार ने बताया कि इस घटना में पीड़ित परिवार का सबकुछ जलकर बर्बाद हो गया है. उन्होंने प्रखंड सीओ को फोन कर अग्नि पीड़ित परिवार को आपदा के तहत सहायता राशि समेत अन्य लाभ देने की मांग की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version