डायन का आरोप लगाकर घर पर चढ़कर किया हमला, मैला पिलाने की कोशिश

Woman brutally beaten up for being a witch

By CHANDAN | July 8, 2025 8:06 PM
an image

डायन बताकर महिला की बेरहमी से पिटाई, मैला पिलाने की कोशिश; 7 पर एफआइआर दर्ज अहियापुर थाना क्षेत्र के गांव की घटना, पीड़िता का तीसरी बार हमला होने का आरोप संवाददाता, मुजफ्फरपुर अहियापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक महिला को ”डायन” का आरोप लगाकर बेरहमी से पीटा गया और हमलावरों ने उसे मैला पिलाने की भी कोशिश की. यह घटना बीते दो जुलाई की है. इस मामले में पीड़िता ने अहियापुर थाने में एफआइआर दर्ज कराई है, जिसमें अपने ही गांव के सात लोगों को नामजद आरोपी बनाया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. थाने में दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित महिला ने बताया है कि 2 जुलाई की सुबह 8 बजे सभी हमलावर उसके घर में घुस आए और उसकी बेरहमी से पिटाई करने लगे. हमलावरों ने उसके गले में फंदा डालकर उसे घसीटने की भी कोशिश की. जब पड़ोस का एक व्यक्ति उसे बचाने आया, तो हमलावरों ने उसे पूरे परिवार समेत जान से मारने की धमकी दी. पीड़िता का आरोप है कि तीन साल पहले भी उस पर ”डायन” का आरोप लगाकर जानलेवा हमला किया गया था और उस समय भी उसे मैला पिलाने की कोशिश की गई थी. उस घटना के संबंध में भी अहियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी, लेकिन पंचायत में आपसी समझौता होने के बाद केस सुलह कर लिया गया था. पीड़िता का कहना है कि हमलावर कोई न कोई बहाना बनाकर उसे डायन साबित करने की कोशिश करते हैं और उस पर जानलेवा हमला कर मैला पिलाने का प्रयास करते हैं. घायल अवस्था में उसका सदर अस्पताल में इलाज कराया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version