डायन बताकर महिला की बेरहमी से पिटाई, मैला पिलाने की कोशिश; 7 पर एफआइआर दर्ज अहियापुर थाना क्षेत्र के गांव की घटना, पीड़िता का तीसरी बार हमला होने का आरोप संवाददाता, मुजफ्फरपुर अहियापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक महिला को ”डायन” का आरोप लगाकर बेरहमी से पीटा गया और हमलावरों ने उसे मैला पिलाने की भी कोशिश की. यह घटना बीते दो जुलाई की है. इस मामले में पीड़िता ने अहियापुर थाने में एफआइआर दर्ज कराई है, जिसमें अपने ही गांव के सात लोगों को नामजद आरोपी बनाया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. थाने में दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित महिला ने बताया है कि 2 जुलाई की सुबह 8 बजे सभी हमलावर उसके घर में घुस आए और उसकी बेरहमी से पिटाई करने लगे. हमलावरों ने उसके गले में फंदा डालकर उसे घसीटने की भी कोशिश की. जब पड़ोस का एक व्यक्ति उसे बचाने आया, तो हमलावरों ने उसे पूरे परिवार समेत जान से मारने की धमकी दी. पीड़िता का आरोप है कि तीन साल पहले भी उस पर ”डायन” का आरोप लगाकर जानलेवा हमला किया गया था और उस समय भी उसे मैला पिलाने की कोशिश की गई थी. उस घटना के संबंध में भी अहियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी, लेकिन पंचायत में आपसी समझौता होने के बाद केस सुलह कर लिया गया था. पीड़िता का कहना है कि हमलावर कोई न कोई बहाना बनाकर उसे डायन साबित करने की कोशिश करते हैं और उस पर जानलेवा हमला कर मैला पिलाने का प्रयास करते हैं. घायल अवस्था में उसका सदर अस्पताल में इलाज कराया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें