Muzaffarpur : महिला की संदेहास्पद स्थिति में मौत, पति नामजद

Muzaffarpur : महिला की संदेहास्पद स्थिति में मौत, पति नामजद

By ABHAY KUMAR | May 10, 2025 9:54 PM
feature

प्रतिनिधि, मुशहरी थाना क्षेत्र के छपड़ा मेघ नूनफर टोला निवासी रेखा कुमारी की शुक्रवार की रात संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी़ वह अपने पति चंदन कुमार के साथ सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर चौक पर एक चिकित्सक के मकान में किराये पर रहती थी. घटना के बाद शव लेकर पति चंदन कुमार मुशहरी थाना क्षेत्र के छपड़ा मेघ स्थित घर चले आये. वहीं बेटी की मौत की जानकारी मिलते ही मृतका की मां सीता देवी ने डायल 112 पुलिस को फोन कर जानकारी दी. इसके बाद मुशहरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार गुप्ता, अवर निरीक्षक अश्विनी कुमार मौके पर पहुंचे. महिला का जीभ बाहर निकला था और गले पर काला निशान था. मां ने पुलिस को बताया कि उसने समूह से दो लाख रुपये ऋण लेकर अपने दामाद चंदन कुमार को व्यवसाय के लिए दिया था. अब उनसे पांच लाख रुपये की मांग की जा रही थी. असमर्थता जताने पर उसके दामाद ने गला दबाकर उसकी बेटी की हत्या कर दी है. उसकी शिकायत पर पुलिस ने दामाद चंदन कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. मकान मालिक ने गांव में दाह संस्कार करने काे कहा था आरोपी चंदन ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी की मौत होने पर मकान मालिक ने शव को गांव ले जाकर दाह संस्कार करने को कहा था. उसके बाद पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर जांच करायी़ टीम साक्ष्य लेकर चली गयी़ उसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. शनिवार की देर शाम मुशहरी थाने में मां सीता देवी के आवेदन पर दामाद चंदन कुमार और मकान मालिक डॉ आरपी सिन्हा के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी. आइओ अवर निरीक्षक सुप्रिया कुमारी जांच में जुट गयी है़

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version