बेटों के ट्यूशन टीचर के साथ महिला का था प्रेम प्रसंग, फंदे से लटकती मिली लाश, हाथ का नस भी था कटा

रविवार को एक महिला की लाश उसके ही घर में फंदे से लटकी मिली. महिला के दोनों हाथों की नस कटी हुई थी. परिजनों का आरोप है कि उसका प्रेम प्रसंग घर में टट्यूशन पढ़ाने आने वाले टीचर से था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2022 7:01 PM
feature

मुजफ्फरपुर में रविवार को एक महिला की लाश उसके घर में फंदे से लटकी हुई मिली. बताया जा रहा है कि महिला के दोनों हाथों की नस कटी हुई थी. परिजनों का आरोप है कि महिला ने प्रेम प्रसंग में आत्महत्या की है. महिला के दो बेटे हैं. परिजनों का कहा है कि उसे पढ़ाने आने वाले टट्यूशन टीचर से महिला का अफेयर था. रात में दोनों के बीच किसी तरह का विवाद हुआ था. इसके बाद महिला ने जान दे दी. घटना मनियारी थाना के पकाही की है. हालांकि पुलिस अभी मामले की जांच हत्या और आत्महत्या एंगिल से कर रही है.

मोबाइल का डिटेल खंगाल रही पुलिस

मृतिका का नाम 30 वर्षीय काजल देवी बताया जा रहा है. उसके पति रंजन सिंह कानपुर में काम करते हैं. महिला के दो बेटे हैं जिनकी उम्र छह और सात वर्ष बतायी जा रही है. रंजन सिंह के फूफा धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि काजल के बेटों को पढ़ाने एक टट्यूशन टीचर आता है. काजल का उसके साथ प्रेम प्रसंग था. दोनों की काफी रात तक फोन पर बात होती थी. शनिवार की रात भी दोनों की देर रात तक बात हुई है. इसके बाद काजल ने आत्महत्या की. पुलिस ने काजल के मोबाइल को कब्जे में ले कॉल डिटेल खंगाल रही है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

परिजनों का आरोप है कि काजल और टट्यूशन टीचर के बीच शनिवार की रात किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद काजल हाथों का नस काट लिया और फंदे से लटक गयी. हालांकि पुलिस का कहना है कि काजल की मौत की कहानी स्वभाविक नहीं लग रही है. महिला के पति को उसके मौत की जानकारी दी गई है. साथ ही, आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. टट्यूशन टीचर से भी पुलिस पूछताछ करेगी.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version