आनंद-विहार-जयनगर समर स्पेशल ट्रेन में महिला यात्री से दुर्व्यवहार

Woman passenger mistreated

By LALITANSOO | June 3, 2025 8:13 PM
feature

अहले सुबह हाजीपुर के पास हुई घटना, आरपीएफ सेंट्रल ने लिया संज्ञान

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

चलती ट्रेन में एक महिला यात्री के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है. यह घटना मंगलवार अहले सुबह गाड़ी संख्या 04096 आनंद विहार-जयनगर समर स्पेशल ट्रेन में हाजीपुर स्टेशन के पास बताई जा रही है. यात्री प्रद्यूमन कुमार ने रेलवे के 139 हेल्पलाइन व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर टैग करते हुए इसकी शिकायत की है. जिसमें प्रद्युम्न कुमार ने बताया कि घटना हाजीपुर स्टेशन के पास ट्रेन के इंजन की तरफ से दूसरे नंबर के जनरल कोच में हुई. जब दो लड़का महिला से बदतमीजी कर रहा था. सुबह के 3.26 बजे गाड़ी हाजीपुर में थी. वहीं 5.50 में मुजफ्फरपुर स्टेशन पर पहुंची, वहीं सुबह के 7.10 बजे समस्तीपुर पहुंची. शिकायत मिलने के बाद मामले में तत्काल आरपीएफ इस्ट सेंट्रल की ओर से शिकायत दर्ज करते हुए सोनपुर को सूचित किया गया. आरपीएफ सोनपुर की ओर से गाड़ी तत्काल अटेंड करने की सूचना जारी की गयी. लेकिन मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर स्टेशनों पर आरपीएफ की ओर से मामले को अटेंड नहीं किया गया. इस घटना ने चलती ट्रेनों में महिला यात्रियों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version