ऑटो का इंतजार कर रही महिला की बाइक की टक्कर से मौत

ऑटो का इंतजार कर रही महिला की बाइक की टक्कर से मौत

By Navendu Shehar Pandey | March 24, 2025 1:09 AM
an image

मुजफ्फरपुर.

पहाड़पुर फोरलेन पर ऑटो का इंतजार कर रही महिला को तेज रफ्तार बाइक ने जोरदार टक्कर मार दिया. टक्कर इतना जबरदस्त था की वृद्ध महिला बुरी तरह घायल हो गयी. घायल अवस्था में वृद्ध महिला को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया. जहा इलाज के दौरान रविवार को दोपहर उसकी मौत हो गयी, मृतका की पहचान अहियापुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ पैगम्बरपुर निवासी राम सेवक राम की 65 वर्षीय पत्नी सुमित्रा देवी के रूप में हुई है. पुत्र बबलू राम ने बताया कि उसकी मां अपनी बहन के घर जाने के लिए पहाड़पुर चौक पर ऑटो की इंतज़ार कर रही थी. इसी दौरान चांदनी चौक की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी. हादसे में गंभीर रूप से घायल सुमित्रा देवी को स्थानीय लोगों ने एसकेएमसीएच में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान रविवार को उनकी मौत हो गयी. अहियापुर थानेदार रोहन कुमार ने बताया दुर्घटना में वृद्ध महिला की मौत हुई है. पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को शव सौंप दिया गया है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version