दो मासूम बच्चियों को जबरन अपने साथ ले जा रही थी महिला, भीड़ ने जमकर पीटा

महिला बहलखाना रोड के ही दो मासूम बच्चियों का हाथ पकड़ कर जबरन अपने साथ ले जा रही थी. बच्ची के चिल्लाने की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग जुटे और महिला को पकड़ कर उसकी पिटाई कर दी.

By Anuj Kumar Sharma | March 11, 2025 8:55 PM
an image

संवाददाता, मुजफ्फरपुर नगर थाना क्षेत्र के पुरानी गुदरी मोहल्ले में बच्चा चोरी के आरोप में आक्रोशित भीड़ ने एक महिला की जमकर पिटाई कर दी. वहीं, दूसरी फरार हो गयी महिला बहलखाना रोड के ही दो मासूम बच्चियों का हाथ पकड़ कर जबरन अपने साथ ले जा रही थी. बच्ची के चिल्लाने की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग जुटे और महिला को पकड़ कर उसकी पिटाई कर दी. स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची. महिला को भीड़ से निकाल कर थाने ले आयी. महिला के पास एक झोला मिला इसमें उसका आधार कार्ड जिसपर नसीमा खातून, पति का नाम समद व पता कन्हौली मठ लिखा हुआ है. झोला में, गुब्बारा, दो सिम कार्ड, व्हाइटनर का खाली डब्बा खैनी व आदि नशा का सामान मिला है. थाने पर भी महिला अजीब हरकत करने लगी. इसके बाद पुलिस ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बच्चा को जबरन अपने साथ ले जाने में दो महिला शामिल थी. एक भीड़ को जुटता देखकर फरार हो गयी. पुरानी गुदरी मोहल्ले के लोगों का कहना था कि बहलखाना रोड के ही दो सगी बहन एक की उम्र पांच व दूसरे की उम्र सात साल है, दोनों मंगलवार की शाम घर से कपड़ा लेकर धोने के लिए लॉन्ड्री में देने जा रही थी थी. इस बीच पुरानी गुदरी चौक के समीप एक महिला दोनों को अपने पास बुलाया. उससे कुछ बातचीत की और जबरन उनका हाथ पकड़ कर अपने साथ ले जाने लगी. दोनों बच्ची जोर- जोर से चिल्लाने लगी. इस बीच मोहल्ले के जॉन नामक युवक की नजर महिला पर पड़ी तो वह दोनों बच्ची का हाथ छुड़वाया. आसपास के लोग जुट गए और महिला की जमकर पिटाई कर दिया. पुलिस की प्रारंभिक जांच में महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त लग रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version