मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना क्षेत्र के पुरानी मोतिहारी रोड में डॉक्टर अभिषेक कुमार पांडेय के घर में काम करने वाली महिला मंजू देवी रहस्यमयी ढंग से गायब हो गयी है. वह अपने 10 साल के बेटे को भी उनके घर पर छोड़कर चली गयी है. काफी खोजबीन करने के बाद भी कुछ पता नहीं चल पाया है. घटना के बाबत डॉक्टर ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. डॉक्टर ने बताया है कि मंजू देवी अपने पति से अलग रह रही थी. पिछले पांच साल से उनके घर पर काम करती थी. बीते 22 अप्रैल को वह उनके घर पर अपने बच्चे को छोड़कर कहीं चली गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें