पारू़ कार्यकर्ता ही किसी भी पार्टी की रीढ़ होते है़ं बिना कार्यकर्ता के किसी प्रकार की जीत संभव नहीं है़ उक्त बातें मंडल जाफरपुर कार्य समिति की बैठक में पर्यटन मंत्री सह साहेबगंज विधायक डॉ राजू कुमार सिंह ने कहीं. उन्होंने मंडल के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से कहा कि विधानसभा चुनाव की तैयारी में पूर्ण रूप से लग जाएं. यह भी कहा कि साहेबगंज का हमेशा देश की राजनीति में भी योगदान रहा है. हमलोग किसी भी जाति-समुदाय के नाम से काम नहीं करते हैं. हमें साहेबगंज क्षेत्र की समस्याओं के निदान करने के लिए जनता ने भरपूर सहयोग किया, वह आज भी जारी है. उन्होंने गोकुला गांव स्थित प्रतिभा सागर माध्यमिक विद्यालय के सभागार को अंजनी सभागार नामकरण करने की घोषणा की़ गोकुला गांव निवासी अंजनी सिंह भाजपा के पुराना कार्यकर्ता थे. उनका निधन दो साल पूर्व हो गया था. वहीं बैठक को भाजपा के जिलाध्यक्ष हरिमोहन चौधरी ने सभा को सम्बोधित किया़ कहा कि हमें गर्व है कि हम भाजपा के कार्यकर्ता हैं. वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने की़ संचालन नवीन श्रीवास्तव ने किया. मौके पर जिला महामंत्री प्रभु कुशवाहा , विधानसभा प्रभारी राजकुमार साह , महिला मोर्चा अध्यक्ष संजू रानी , मो सेराज , मोहम्मद समीम , मोहम्मद सनाउल्लाह , रविन्द्र कुमार सिंह समेत सैकड़ो लोग मौजूद थे .
संबंधित खबर
और खबरें