Muzaffarpur : तेजस्वी के घोषणा पत्र को घर-घर पहुंचाएं कार्यकर्ता

Muzaffarpur : तेजस्वी के घोषणा पत्र को घर-घर पहुंचाएं कार्यकर्ता

By ABHAY KUMAR | July 14, 2025 9:36 PM
an image

प्रतिनिधि, कुढ़नी लदौरा स्थित राजद कार्यालय में सोमवार को सभी प्रकोष्ठ के पंचायत अध्यक्ष व पदाधिकारियों की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष खुर्शीद आलम ने की. बैठक में प्रदेश से नियुक्त पर्यवेक्षक मोहम्मद नसीफ एवं जोशिफा परवीन ने कार्यकर्ताओं को बताया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में मतदाताओं को ऑनलाइन फॉर्म जमा करने में कठिनाई होती है. सभी मतदान केंद्र पर बीएलओ से संपर्क कर मतदाताओं की परेशानी को देखते हुए उनकी मदद करनी है. बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव के घोषणा पत्र मां-बहन सहित अन्य योजनाओं को जनता के घर-घर जाकर बताना है. साथ ही मतदान केंद्र पर अध्यक्ष नियुक्त करना है. चुनाव नजदीक है. इसके लिए पूरी तैयारी कार्यकर्ताओं और नेताओं को अपने-अपने मतदान केंद्र एवं पंचायत में करने का निर्देश दिया. बैठक में अनिल साहनी, बबलू कुशवाहा, विश्वनाथ कुशवाहा, शंकर कुशवाहा, रंजन यादव, हुलास राय, रमेश राय, मनोज राम, अनीश यादव, रेखा रानी, रेणु साहनी, अनीश सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version