गर्मी से तर-बतर नहीं होंगे श्रमिक, 32 लाख से बदलेगी बैग क्लस्टर की छत

गर्मी से तर-बतर अब श्रमिक नहीं होंगे. वजह है 32 लाख खर्च कर बैग क्लस्टर की छत अब बदल दी जायेगी.

By Navendu Shehar Pandey | May 29, 2025 12:06 AM
an image

बियाडा

-काम में सहूलियत और हो सकेगा तापमान नियंत्रित

मुजफ्फरपुर.

गर्मी से तर-बतर अब श्रमिक नहीं होंगे. वजह है 32 लाख खर्च कर बैग क्लस्टर की छत अब बदल दी जायेगी. इसके लिए बियाडा ने टेंडर जारी किया है. इससे काम करने वालों को सहूलियत और कारखाने में तापमान भी नियंत्रित हो सकेगा. बेला औद्योगिक क्षेत्र स्थित बैग क्लस्टर में जल्द ही एक बदलाव देखने को मिलेगा. यहां की पुरानी एस्बेस्ट्स रुफ शीट बदल दी जायेगी. इसकी जगह अब प्रीकोटेड गैल्वेनाइज्ड आयरन प्रोफाइल शीट लगेगी. इसके लिए बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण (बियाडा) ने 32 लाख का टेंडर जारी किया है. यह कदम न केवल बैग क्लस्टर की संरचना को मजबूत करेगा, बल्कि कार्यस्थल की सुरक्षा व दीर्घकालिक रखरखाव के दृष्टिकोण से भी अहम माना जा रहा है. विशेषज्ञों के अनुसार एस्बेस्ट्स शीट स्वास्थ्य संबंधी जोखिमों के लिए जानी जाती है, जबकि प्रीकोटेड गैल्वेनाइज्ड आयरन शीट अधिक टिकाऊ, मौसम प्रतिरोधी व पर्यावरण के अनुकूल होती है.

कारखाना के अंदर तापमान भी ज्यादा नहीं

बैग क्लस्टर की राष्ट्रीय स्तर पर है पहचान

बेला बैग क्लस्टर, बिहार के औद्योगिक विकास में मॉडल बनकर उभरा है. जिसने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनायी है. यह क्लस्टर सरकार की प्लग एंड प्ले योजना पर आधारित है, जहां निवेशकों को तैयार शेड व बुनियादी ढांचा मिलता है, जिससे उन्हें तुरंत उत्पादन शुरू करने में मदद मिलती है. इसमें “जीविका दीदियों ” (महिला स्वयं सहायता समूह) की भागीदारी अधिक है. क्लस्टर में करीब 50 शेड है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version