क्या बताएंगे साइबर एक्सपर्ट?
इस वर्कशॉप में एक्सपर्ट बताएंगे कि बैंक से जुड़े मोबाइल नंबर को कहां इस्तेमाल किया जाये और कहां नहीं ? अपने आधार कार्ड का उपयोग कैसे करें, आपका इमेल हैक हुआ या नहीं, इसे कैसे चेक करें और आपके आधार नंबर से कितने सिम जारी हुए हैं. इसकी जानकारी भी विस्तार से देंगे. साथ ही साइबर ठगी से बचने के और तरीकों को बतायेंगे. एक्सपर्ट लोगों को यह भी बताएंगे कि आज के समय में साइबर अपराधी किस तरीके के ठगी के हथकंडे अपना रहे हैं. इस कार्यक्रम में आप सभी से एक फीडबैक भी लिया जायेगा. जिसके जरिये जागरूकता के आगामी कार्यकर्मों की योजना बनायी जायेगी. आप सभी इस कार्यक्रम में आकर लाभान्वित हों और ठगी का शिकार होने से बचें.
मुजफ्फरपुर की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
साइबर अपराध के तरीकें
साइबर अपराधों में जो-जो गतिविधियां शामिल हैं. कंप्यूटर या सिस्टम में बिना अनुमति के पहुंचना, कंप्यूटर में हैकिंग करना, कंप्यूटर वर्क्स या वायरस वितरित करना, पहचान की चोरी करना, मैलवेयर या स्पाइवेयर स्थापित करना, फिशिंग घोटाले करना, वित्तीय धोखाधड़ी करना आदि शामिल है. साइबर अपराध से व्यक्तिगत और वित्तीय जानकारी का नुकसान होता है. आज साइबर अपराध का खतरा बढ़ता जा रहा है, इसलिए इससे बचाव के लिए कदम उठाना ज़रूरी है.
ALSO READ: मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी NH पर हादसे में आएगी कमी! प्रशासन ने तैयार किया जबरदस्त प्लान