मंदिरों और घरों में हुई पूजा की शुरुआत
अहले सुबह से ही भक्त माता मंदिरों में पहुंचने लगे. शहर के बगलामुखी, देवी मंदिर, गोला रोड के दुर्गा मंदिर, ब्रह्मपुरा के सर्वेश्वर नाथ मंदिर, सिकंदरपुर के काली मंदिर सहित अन्य मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की कतार लगी रही. यहां पुरोहितों ने सबसे पहले मां की प्राण-प्रतिष्ठा करायी. इसके बाद मंत्रोच्चार से मां की आराधना की गयी.
पूजन-सामग्रियों की दुकानों पर तांता
रविवार सुबह पूजन-सामग्रियों की दुकानों पर भी तांता लगा रहा. सरैयागंज व जवाहर लाल रोड स्थित पूजन सामग्री की दुकानें सुबह सात बजे ही खुल गयी थीं. भक्तों ने माता की चुनरी, नारियल व पूजन सामग्री की खरीदारी की. इसको लेकर बाजार में रौनक रही. सुबह में खरीदारी के बाद लोगों ने अपने घर पर कलश स्थापित कर आठ दिनों तक चलने वाले नवरात्र पूजा की शुरुआत की. पूजन सामग्री विक्रेता चंदन कुमार ने बताया कि नवरात्र पर इस बार अच्छी बिक्री हुई है. कलश स्थापना के लिए अधिकतर लोगों ने नारियल की खरीदारी की. मिट्टी के कलश ज्यादा बिके.संध्या आरती में पहुंचीं महिलाएं
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है