उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर नया टोला स्थित थियोसॉफिकल लॉज में रविवार को साहित्यकार डॉ आश नारायण शर्मा की जयंती मनायीं गयी. अध्यक्षता चितरंजन सिन्हा कनक ने की. मुख्य अतिथि डॉ राम प्रवेश सिंह ने डॉ आश नारायण शर्मा के व्यक्तित्व व कृतित्व की चर्चा की. डॉ. राजेश्वर प्रसाद सिंह ने उनके साथ अपने संस्मरण सुनायें. उनके अनुज पूर्व प्राचार्य डॉ राम एकवाल शर्मा ने सभी आगत अतिथियों का स्वागत किया और उनके सानिध्य में बिताये भावुक पलों की चर्चा की. उनके शिष्य डॉ भोला झा ने उनके प्राचार्य काल के कुछ अनछुए पहलू की चर्चा की. इसके बाद डॉ. लोकनाथ मिश्र ने कवि सम्मलेन का संचालन किया. सविता राज, डॉ. प्रभाष, प्रमोद नारायण मिश्र, डॉ राकेश नयन और राम दुलार ने कविता पाठ किया. समारोह का संचालन डॉ संजय पंकज ने किया. उन्होंने अपनी सामयिक कविताओं व आशनारायण शर्मा के साथ बिताये पलों की चर्चा की. धन्यवाद ज्ञापन उपेन्द्र कुमार ने किया. इस मौके पर डॉ प्रभाष, गायत्री शर्मा, डॉ राजेश रंजन, हरेराम मिश्र, महेश प्रसाद सिंह, प्रसून कुमार, डॉ. महेंद्र कुमार, सतीश मल्लिक, रोहन रंजन, ऋषि पाराशर, अजय कुमार, प्रो राज, दीपू कुमार, नवीन शर्मा व धीरज शर्मा मोजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें