Rain Alert: मुजफ्फरपुर समेत 5 जिलों में अगले कुछ घंटों में होगी बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
Rain Alert: मौसम विभाग के पटना केंद्र ने तत्कालिक पूर्वानुमान जारी करते हुए मुजफ्फरपुर सहित राज्य के छह जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है.
By Anand Shekhar | September 30, 2024 4:09 PM
Rain Alert: बिहार में बीते चार दिनों से बारिश का दौर लगातार जारी है. हालांकि सोमवार सुबह से बारिश का दौर कुछ कमजोर हुआ है. लेकिन अगले कुछ घंटों के दौरान मुजफ्फरपुर सहित बिहार के कम से कम 6 जिलों में बारिश और वज्रपात की संभावना है. इसे लेकर भारतीय मौसम विभाग के पटना केंद्र ने येलो अलर्ट जारी किया है और लोगों से इस दौरान सावधान रहने की अपील की है.
इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग के जारी पूर्वानुमान के अनुसार अगले कुछ घंटों के दौरान मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली, खगड़िया, सहरसा और दरभंगा जिले के कई भागों में अगले कुछ घंटे के दौरान बारिश की संभावना है. इस दौरान मेघ गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है.
लोगों से सतर्क रहने की अपील
इस मौसम को देखते हुए आईएमडी ने लोगों से आग्रह किया है कि वो सतर्क और सावधान रहें. यदि किसी खुले स्थान पर हैं तो जल्द से जल्द किसी पक्के मकान में शरण ले लें. इस दौरान ऊंचे पेड़ और बिजली के खंभों से दूर रहें. किसानों को भी सलाह दी गई है कि अपने खेतों में न जाएं और मौसम के सामान्य होने की प्रतीक्षा करें.
बिहार से मानसून की विदाई करें तो आईएमडी के अनुसार तकनीकी रूप से 2024 का मानसून सीजन 30 सितंबर को खत्म हो जाएगा. हालांकि, बिहार में मानसून अभी भी सक्रिय है. यहां से इसके जाने की बात करना अभी जल्दबाजी होगी. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अगर बिहार में मानसून की बारिश के लिए बन रहा सिस्टम तीन-चार दिन बाद कमजोर पड़ता है तो आईएमडी मानसून की वापसी का पूर्वानुमान जारी कर सकता है. इधर, दक्षिण-पश्चिम बिहार से पटना तक पछुआ हवाएं पहुंच गई हैं.
इस वीडियो को भी देखें: गया में पितरों के मोक्ष के लिए विदेशियों ने भी किया पिंडदान
यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.