एलएस कॉलेज में योग दिवस समारोह की होगी लाइव स्ट्रीमिंग

एलएस कॉलेज में योग दिवस समारोह की होगी लाइव स्ट्रीमिंग

By ANKIT | June 18, 2025 6:28 PM
an image

आयुष विभाग से होना है योग उत्सव का आयोजन एलएस कॉलेज भी इसमें करेगा भागीदारी वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर आयुष विभाग की ओर से योग दिवस के उपलक्ष्य में योग संगम में पंजीकरण के साथ एलएस कॉलेज ने तैयारी शुरू कर दी है. 21 जून को सुबह 6:30 से 7:45 बजे तक समारोह के साथ ही देशभर में 3,00,000 से अधिक स्थानों पर योग शिविर आयोजित होगा. प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय ने बताया कि बिहार विवि और आयुष विभाग के निर्देशों के अनुरूप योग दिवस के भव्य आयोजन की तैयारी की जा रही है. योग दिवस पर होने वाले प्रधानमंत्री के संबोधन व योगाभ्यास के लाइव स्ट्रीमिंग की व्यवस्था हुई है. सभी प्रतिभागी कॉमन योग प्रोटोकॉल के अनुरूप प्रशिक्षित योग शिक्षक के मार्गदर्शन में योगाभ्यास करेंगे. कॉलेज व्यायामशाला व दिनकर पार्क में तीन वर्षों से प्रत्येक दिन सुबह विशेषज्ञ प्रशिक्षक योग व ध्यान का प्रशिक्षण देते हैं. उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य योग के माध्यम से लोगों को स्वयं के प्रति सजग रहने के साथ-साथ प्रकृति व पृथ्वी के प्रति दृष्टिकोण को समझने के लिए प्रेरित करना है. मौके पर प्रो राजीव झा, प्रो शैलेन्द्र सिन्हा, डॉ अर्धेंदु, डॉ नवीन, सुजीत, ऋषि, सत्येंद्र सहित अन्य मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version