आयुष विभाग से होना है योग उत्सव का आयोजन एलएस कॉलेज भी इसमें करेगा भागीदारी वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर आयुष विभाग की ओर से योग दिवस के उपलक्ष्य में योग संगम में पंजीकरण के साथ एलएस कॉलेज ने तैयारी शुरू कर दी है. 21 जून को सुबह 6:30 से 7:45 बजे तक समारोह के साथ ही देशभर में 3,00,000 से अधिक स्थानों पर योग शिविर आयोजित होगा. प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय ने बताया कि बिहार विवि और आयुष विभाग के निर्देशों के अनुरूप योग दिवस के भव्य आयोजन की तैयारी की जा रही है. योग दिवस पर होने वाले प्रधानमंत्री के संबोधन व योगाभ्यास के लाइव स्ट्रीमिंग की व्यवस्था हुई है. सभी प्रतिभागी कॉमन योग प्रोटोकॉल के अनुरूप प्रशिक्षित योग शिक्षक के मार्गदर्शन में योगाभ्यास करेंगे. कॉलेज व्यायामशाला व दिनकर पार्क में तीन वर्षों से प्रत्येक दिन सुबह विशेषज्ञ प्रशिक्षक योग व ध्यान का प्रशिक्षण देते हैं. उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य योग के माध्यम से लोगों को स्वयं के प्रति सजग रहने के साथ-साथ प्रकृति व पृथ्वी के प्रति दृष्टिकोण को समझने के लिए प्रेरित करना है. मौके पर प्रो राजीव झा, प्रो शैलेन्द्र सिन्हा, डॉ अर्धेंदु, डॉ नवीन, सुजीत, ऋषि, सत्येंद्र सहित अन्य मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें