Muzaffarpur : आप धर्म की रक्षा करें, धर्म आपकी रक्षा करेगा

Muzaffarpur : आप धर्म की रक्षा करें, धर्म आपकी रक्षा करेगा

By ABHAY KUMAR | July 1, 2025 12:58 AM
an image

प्रतिनिधि, सरैया प्रखंड के सुपना गांव में श्री हनुमान जी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ सह श्रीमद्भागवत कथा यज्ञ के तीसरे दिन सोमवार की रात वृंदावन से आये कथावाचक आचार्य श्री मणिकांत ठाकुर ने जीवन में पड़ोसी और संगति पर चर्चा की. कहा कि जीवन में संगति और पड़ोसी उच्च रखना चाहिए. संगति का प्रभाव विलक्षण होता है. संगति खराब होने पर नहीं चाहने पर भी बड़ी गलती हो जाती है. इसका उदाहरण देते हुए कहा कि महाभारत के युद्ध में कौरव के साथ सभी महारथी थे. लेकिन युद्ध में उनकी हार हो गयी. उसका एक ही कारण था कि उनकी संगति अच्छी नहीं थी. पांडवों की संगति अच्छी होने के कारण युद्ध में उनकी जीत हुई. पड़ोसी खराब होने पर उससे संपर्क नहीं रखो. संपर्क रखने पर अस्तित्व खतरे में पड़ जायेगा. उदाहरण देते हुए कहा कि समुद्र पर कभी भी पुल नहीं बनाया जा सकता है. लेकिन रावण के पड़ोस में रहने के कारण भगवान श्रीराम चंद्र जी ने समुद्र पर पुलिया बना लिया, जिससे समुद्र के अस्तित्व का नाश हो गया. वहीं लोगों को धर्म की रक्षा करने की बात कही. कहा कि आप धर्म की रक्षा करें, धर्म आपकी रक्षा करेगा. आचार्य श्री ठाकुर जी के प्रवचन से श्रोता मुग्ध दिखे. यज्ञ के तीसरे दिन विधायक अशोक कुमार सिंह ने भी आचार्य का आशीर्वाद लिया. मौके पर मोहन चौधरी, अरुण चौधरी, शंकर चौधरी, संजय चौधरी, निर्भय चौधरी, रिशु कुमार, प्रत्यूष कुमार, छोटन पासवान, मिठु पासवान, रविन्द्र चौधरी, राजू चौधरी सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version