ट्रांसजेंडरों को सितारा योजना से मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ

You will get the benefit of government schemes

By Vinay Kumar | June 17, 2025 8:56 PM
an image

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने जागरूकता शिविर का किया आयोजन उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्ष श्वेता कुमारी सिंह के निर्देश पर मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव जयश्री कुमारी ने मैठी टॉल प्लाजा परिसर में ट्रांसजेंडरों के लिए एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया. यह आयोजन बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सितारा योजना के तहत किया गया था. शिविर में सितारा समिति के कुछ सदस्य, पैनल अधिवक्ता व पारा विधिक स्वयंसेवक मौजूद थे. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव द्वारा इस कार्यक्रम के माध्यम से ट्रांसजेंडरों को विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संपोषित सितारा योजना के तहत उनको मिलने वाले लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. सचिव ने बताया कि ट्रांसजेंडरों को आम नागरिकों की तरह इस देश में अधिकार प्राप्त हैं और वह भी तमाम सरकारी सुविधाओं को पाने के हकदार हैं, इसलिये उन्हें मुख्य धारा में लाने का प्रयास करना चाहिये. इस कार्य में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उनकी हर संभव मदद करने को तत्पर है. साथ ही, जिला विधिक सेवा प्राधिकार उन्हें आधार कार्ड, श्रमकार्ड और स्वास्थ्य कार्ड बनवाने के साथ आवास योजना, मुद्रा शिक्षा, स्वरोजगार हेतु मदद उपलब्ध कराना, बैंकों से लोन दिलाने में मदद करेगा. सचिव जयश्री कुमारी ने ट्रांसजेंडरों से कहा कि सितारा योजना के तहत होने वाली बैठक में आपको बुलाया जाये तो जरूर आएं, जिससे आपको सरकारी योजना का लाभ दिलाया जा सके. कार्यक्रम में पैनल अधिवक्तागण आशा सिन्हा, सोनम कुमारी, श्याम चौधरी, बालमुकुंद, पारा विधिक स्वयंसेवक वंदना कुमारी, आरजू, अवधेश कुमार दास, टॉल प्लाजा व संबंधित थाना के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version