जमीन रजिस्ट्री हुई और भी आसान: डीड पर हस्ताक्षर होते ही मिलेगी मोबाइल पर जानकारी

As soon as you sign, you will get the information on your mobile

By Devesh Kumar | July 26, 2025 8:23 PM
an image

बदलाव

:::

निबंधन विभाग ने शुरू की नई सेवा,

व्हाटस

एप

और एसएमएस पर मिलेंगे सारे अपडेट

देवेश कुमार, मुजफ्फरपुर

बिहार में जमीन की रजिस्ट्री अब और भी सुविधाजनक और पारदर्शी हो गई है. राज्य सरकार द्वारा जमीन रजिस्ट्री प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए किये जा रहे लगातार प्रयासों के तहत, अब रजिस्ट्री से संबंधित सभी जानकारी सीधे आपके मोबाइल पर उपलब्ध होगी. मद्य निषेध एवं निबंधन विभाग ने एक नई व्यवस्था लागू की है, जिसके तहत जमीन के क्रेता (खरीदने वाला) और विक्रेता (बेचने वाला) को रजिस्ट्री की प्रक्रिया पूरी होते ही व्हाट्सएप या एसएमएस के माध्यम से तुरंत सूचना मिल जायेगी. पिछले एक सप्ताह से चल रहा यह ट्रायल पूरी तरह सफल रहा है, और अब यह सुविधा सभी के लिए उपलब्ध है. इस नई पहल से लोगों को बार-बार रजिस्ट्री कार्यालय के चक्कर लगाने से मुक्ति मिलेगी और समय की बचत होगी. कातिब भी गलत जानकारी नहीं दे सकते हैं.

जानकारी के साथ मिलेगा लिंक, दस्तावेज भी कर सकेंगे अपलोड

सिर्फ रजिस्ट्री पूरी होने की सूचना ही नहीं, विभाग की ओर से एक लिंक भी भेजा जायेगा. इस लिंक पर क्लिक करने के बाद जमीन रजिस्ट्री से संबंधित पूरी जानकारी मिल सकेगी. यही नहीं, भविष्य में लोग अपने दस्तावेज आदि भी इस लिंक के माध्यम से अपलोड कर सकेंगे, जिससे पूरी प्रक्रिया और भी डिजिटल हो जायेगी. अब रजिस्ट्री के दिन ही शाम तक कार्यालय से दस्तावेज की मूल प्रति प्राप्त की जा सकेगी, जिससे इंतजार का समय भी कम होगा.

किसी भी समस्या के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

निबंधन विभाग ने जनता की सुविधा के लिए टोल-फ्री नंबर 14544 और हेल्प डेस्क नंबर 06123522300 भी जारी किए हैं. इन नंबरों पर कार्यालय से दस्तावेज प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत शिकायत दर्ज कराई जा सकती है. जिला अवर निबंधक मनीष कुमार ने बताया कि रजिस्ट्री की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन हो चुकी है, जिसमें अपॉइंटमेंट से लेकर रजिस्ट्री तक सब कुछ ऑनलाइन हो गया है. उन्होंने कहा कि सरकार जनता की सहूलियत का ख्याल रखते हुए लगातार व्यवस्था को मजबूत कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version