22 लीटर शराब के साथ युवक गिरफ्तार

22 लीटर शराब के साथ युवक गिरफ्तार

By PRASHANT KUMAR | June 23, 2025 12:33 AM
an image

सकरा. पुलिस ने गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के नरसिंहपर गांव में छापेमारी कर 22 लीटर विदेशी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने शराब को जब्त कर गिरफ्तार युवक को थाना लायी. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार दोनों युवक ट्रेन के पैंट्री कार में शराब लाकर तस्करी करते थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों युवक बैंगलुरू से आने वाली साप्ताहिक ट्रेन के पैंट्री कार में रख कर शराब की तस्करी के लिए लाता था. इसकी भनक पुलिस को लगी थी. इसपर शराब के साथ उसे दबोच लिया गया. पुलिस के अनुसार केस दर्ज कर दोनों को न्यायिक हिरासत मे जेल भेजा जाएगा. 355 लीटर शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार मुशहरी. रविवार की अहले सुबह मुशहरी पुलिस ने मुशहरी उर्फ़ राधनागर गांव में छापेमारी में 355 लीटर शराब बरामद किया गया. एक धंधेबाज राजा साहनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मामले में राजा साहनी के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस संबंध में मुशहरी पुलिस ने बताया कि अहले सुबह जानकारी मिली की मुशहरी उर्फ़ राधनागर गांव में विदेशी शराब की खेप उतारा जा रहा है. इस सूचना पर पुलिस ने दो टीम में बंट कर राजा सहनी के यहां छापेमारी की. भारी मात्रा में शराब का कार्टन बरामद किया गया. छापेमारी दल में एक टीम का नेतृत्व थानाध्यक्ष रंजीत कुमार गुप्ता ने किया. दूसरे टीम का नेतृत्व एसआइ एवं एलटीएफ प्रभारी तेज प्रताप ने किया. छापेमारी में एसआई अश्वनी कुमार, दीपक कुमार आदि शामिल थे. पारू में 100 लीटर शराब बरामद पारू. थाने के फुलाढ़ गांव में रविवार को पुलिस ने छापेमारी कर एक भुसौल से 100 लीटर शराब बरामद की है. वहीं तस्कर फरार हो गया. पुलिस फरार तस्कर विरुद्ध केस दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. थानेदार मोनू कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि फुलाढ़ गांव निवासी राजा कुमार बिक्री के लिए अपने भुसौल में शराब छपाकर रखे हुए हैं. सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में भुसौल से 100 लीटर विदेशी शराब बरामद की.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version