Bihar: बिहार में सूअर चोरी का अजीब मामला, मुजफ्फरपुर पुलिस 5 सूअरों को ढूंढने में जुटी

Bihar: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां पांच पालतू सूअर रहस्यमय तरीके से चोरी हो गए. घटना भिखनपुरा की है, जहां पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और सूअर चोरी गिरोह के आरोपियों की तलाश कर रही है.

By Anshuman Parashar | April 15, 2025 11:12 AM
feature

Bihar: बिहार के मुजफ्फरपुर से इस बार न बाइक चोरी की खबर आई है, न मोबाइल छीनतई की. यहां तो सीधे सूअर चोरी का मामला सामने आया है — और वो भी दो लाख रुपये से ज्यादा की कीमत के पांच पालतू सूअर. घटना सदर थाना क्षेत्र के भिखनपुरा मोहल्ले की है, जहां पशुपालक राम सोगारथ मल्लिक के बाड़े से तीन बड़े और दो छोटे सूअर रहस्यमय तरीके से गायब हो गए.

शक है संगठित गिरोह पर, नामजद शिकायत दर्ज

पीड़ित राम सोगारथ ने आरोप लगाया है कि यह काम केरमा गांव के करण धनुकर और उसके साथी पप्पू धनुकर व टुनटुन धनुकर का है. उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले उन्होंने इन लोगों को 16 सूअरों का झुंड लेकर जाते देखा था. जब उन्होंने पूछताछ की, तो उल्टा उनके साथ झगड़ा हो गया.

पटना में बिक रहे हैं चोरी के सूअर?

राम सोगारथ का दावा है कि यह कोई सामान्य चोरी नहीं, बल्कि सूअर चोरी गैंग की सुनियोजित साजिश है. उनका कहना है कि ये लोग आसपास के गांवों से पालतू सूअर चुराकर उन्हें पटना के बाजारों में ऊंचे दाम पर बेचते हैं.

पुलिस हुई सक्रिय, CCTV खंगाले जा रहे

जैसे ही सदर थाने में शिकायत पहुंची, पुलिस हरकत में आ गई. थाना प्रभारी अश्मित कुमार ने बताया कि जांच की जिम्मेदारी दरोगा कौशल किशोर सिंह को सौंपी गई है. भिखनपुरा और केरमा इलाके के CCTV कैमरे खंगाले जा रहे हैं और तीनों संदिग्धों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है.

ये भी पढ़े: बिहार में जमीन खरीदने से पहले जरूर जांचें ये 5 बातें, नहीं तो फंस सकते हैं कानूनी पचड़े में

पशुपालकों में दहशत का माहौल

इस तरह की लगातार हो रही घटनाओं से इलाके के पशुपालक डरे हुए हैं. उनका कहना है कि अगर सूअर जैसे बड़े जानवर को चुराने वाले खुले घूम रहे हैं, तो फिर सुरक्षा किस बात की? अब सभी की नजर इस बात पर टिकी है कि पुलिस गिरफ्तारी और चोरी के खुलासे में कितनी तेजी दिखा पाती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version