बिहार: नाग पंचमी पर मंदिरों में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब, तस्वीरों में देखिए अद्भुत नजारा..

Nag Panchmi 2023: नाग पंचमी के मौके पर बिहार के शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है. लोग भगवान की पूजा करने को मंदिर में पहुंचे है. बता दें कि हिन्दू पंचांग के अनुसार आज श्रावण महीने की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि है. इस दिन लोग नाग देवता की पूजा- अर्चना करने हैं.

By Sakshi Shiva | August 21, 2023 3:27 PM
an image

नाग पंचमी के मौके पर बिहार के मंदिरों में भी लोगों ने पूजा की है. रोहतास स्थानीय शहर से लगभग चार किलोमीटर की दूरी पर कैमूर पहाड़ी की गोद में अवस्थित मां तारा चंडी धाम में श्रावणी मेला के अवसर पर नाग पंचमी के दिन मां के दर्शन के लिए दूर दराज से श्रद्धालु व भक्त जमा हुए. रोहतास में नाग पंचमी के दिन स्थानीय शहर कादिर गंज मोहल्ला में नाग पंचमी की श्रद्धालुओं ने पूजा की.

सभी परंपरागत तरीके से नाग पंचमी का त्योहार मना रहे हैं. नाग देवता को दूध का भोग लगाया जा रहा है. सावन की सातवीं सोमवारी के मौके पर शिवालय में भक्तों के भीड़ उमड़ पड़ी है. भागलपुर जिला के नाथनगर बाबा मनसकामना नाथ मंदिर में सातवीं सोमवारी पर बाबा पर जल चढ़ाने को लेकर काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई है.

सावन में लोग झूला भी झूलते है. इसी कड़ी में नाग पंचमी के दिन लड़कियां झूला झूलती नजर आई.

वहीं, महिला श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर बाबा नन्दी से मन्नते की कामना भी की. मंदिर में बोल बम के जयकारे के साथ भोले बाबा के भजन पर श्रद्धालु झूम रहे हैं.

नाग पचंमी और सावन की सातवीं सोमवारी को श्रद्धालु पूरे मन से भगवान की पूजा करते नजर आए. लोगों ने भगवान से मन्नत भी मांगी.

रोहतास के सासाराम में नाग पंचमी पर पहलवान कुश्ती लड़ते नजर आए. इस दौरान लोग उत्साहित दिखे.

बाबा भूतनाथ मंदिर में सावन की सातवीं सोमवारी को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. मंदिर को भव्य तरीके से सजाया भी गया. बड़ी संख्या में लोग मंदिर में पहुंचे.

मोतिहारी में सावन माह की सातवे सोमवारी व नाग पंचमी के अवसर पर मंदिर प्रांगण और पूरा मेला क्षेत्र बोल बम के नारों से गूंज उठा. श्रद्धालुओ की भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रबंधन व अनुमंडल प्रशासन की उपस्थिति में प्रथम पूजा के बाद ढाई बजे पट को खोल दिया गया . पट खुलते ही बोल बम, हर हर महादेव के जयकारे के साथ भक्तगण जलाभिषेक कर पूजा अर्चना में जुट गए.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version