नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी (Nalanda Open University) में एडमिशन (Admission) लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है. 5 जुलाई से यहां पर नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. शनिवार को विवि के कुलपति प्रो केसी सिन्हा की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. इस दपा खास बात यह है कि नामांकन प्रक्रिया ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड़ में की जाएगी. नालंदा ओपन विश्वविद्यालय, पटना के कुलपति प्रो केसी सिन्हा ने बैठक के बाद बताया कि काउंसलिंग कक्षाओं को बढ़ाया जायेगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सिलेबस को भी अपडेट किए जायेंगे और कुछ नये कोर्स भी शुरू किये जायेंगे. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बैठक में भोजपुरी, मैथिली, स्टैटिस्टिक व अंग्रेजी कोर्स को दोबारा शुरू करने को लेकर भी चर्चा हुई. इसको शुरू करने के लिए डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो को आवेदन दिया गया है. देखिए वीडियो…
संबंधित खबर
और खबरें