PHOTOS: रामनवमी के दौरान हिंसा की आग में जला नालंदा, झड़प से लेकर कर्फ्यू तक की तस्वीरें देखिए..

violence in bihar: नालंदा हिंसा की आग में जल रहा है. रामनवमी के दौरान हुई हिंसक झड़प शनिवार को भी नहीं थमा. शनिवार को भी गोलीबारी की गयी और एक युवक की मौत इसमें हो गयी. देखिए कुछ तस्वीरें...

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2023 8:05 AM
feature

रामनवमी शोभायात्रा के दौरान शुक्रवार को बिहारशरीफ शहर के गगन दीवान मोहल्ले में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गयी, जिसमें जमकर रोड़ेबाजी और गोलीबारी भी की गयी. इस दौरान 5 लोग जख्मी हो गये थे.

उपद्रवियों ने रामनवमी जुलूस के दौरान हुई झड़प के दौरान कई वाहनों में आग लगा दी. भारी संख्या में पुलिस बल के जवानों की तैनाती घटनास्थल के आसपास कर दी गयी थी.

बिहारशरीफ में धारा 144 लागू कर दिया गया. वहीं इंटरनेट सेवा को भी तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया. ताकि कोई भ्रामक जानकारी फैलाकर लोगों को उकसाया नहीं जा सके.

नालंदा के डीएम और एसपी मैदान में उतरे और दलबल के साथ मिलकर स्थिति पर नियंत्रण पाया गया. वहीं शनिवार को भी अचानक माहौल बदल गया.

बिहारशरीफ की सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. लोगों से अपील की गयी कि वो घरों से बाहर नहीं निकलें.

उपद्रवियों ने सड़क किनारे लगे वाहनों में आग लगा दी. कई वाहनों को फूंक दिया.

शोभायात्रा जैसे ही गगन दीवान मोहल्ले के पास पहुंची कि उपद्रवियों ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया. इसी बीच उपद्रवी रोड़ेबाजी भी करने लगे. वायरल वीडियो में देखा जा रहा है पत्थरबाजी से भीड़ बेकाबू हो गयी और लोग इधर-उधर भागने लगे.

बिहारशरीफ में शनिवार को भी उपद्रवियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. एक युवक की मौत हो गयी. जिसके बाद पूरे इलाके में कर्फ्यू लागू कर दिया गया.

उपद्रवियों ने करीब एक दर्जन वाहनों को आग के हवाले कर दिया. कुछ देर के बाद उपद्रवी फायरिंग करने लगे. 

पुलिस की ओर से बताया गया कि स्थिति फिलहाल सामान्य है और नियंत्रण में है. लोगों को घरों में रहने की अपील की गयी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version