Cricket in Bihar: पटना. राजगीर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम सह खेल अकादमी और राजधानी पटना में बापू टावर का निर्माण इस साल पूरा हो जायेगा. इन दोनों परियोजनाओं का पिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निरीक्षण कर गुणवत्ता पूर्ण तरीके से निर्माण पूरा करने के जरूरी निर्देश दिये थे. राजगीर में बन रहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण करीब 730 करोड़ रुपये की लागत से करीब 91 एकड़ जमीन पर हो रहा है. इसमें करीब 45 हजार लोग एक साथ बैठ सकेंगे. इन दोनों परियोजनाओं का निर्माण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर भवन निर्माण विभाग की देखरेख में हो रहा है. अगले छह महीने में यह स्डेडियम बनकर तैयार हो जायेगा और उम्मीद की जा रही है कि इसी साल यहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच का आयोजन होगा.
संबंधित खबर
और खबरें