पटना के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह व एसएसपी राजीव मिश्रा ने ईद पर गांधी मैदान में नमाज अदा करने की तैयारियों को लेकर गुरुवार को बैठक की. इसमें नमाज-ए-इदैन कमेटी के सदस्य भी उपस्थित थे. डीएम ने कहा कि 21 अप्रैल को चांद दिखने पर ईद 22 अप्रैल को मनाये जाने की संभावना है.
पैदल आने वाले नमाजियों का प्रवेश गांधी मैदान की गेट संख्या चार व 12 से होगा
गांधी मैदान में ईद की नमाज को लेकर साफ-सफाई, पार्किंग, जलापूर्ति, विधि-व्यवस्था का इंतजाम रहेगा. पैदल आने वाले नमाजियों का प्रवेश गांधी मैदान की गेट संख्या चार व 12 से होगा. वाहन से आने वाले नमाजियों का प्रवेश गेट संख्या पांच, सात व 10 से होगा. डॉक्टर, पारा मेडिकल स्टाफ एवं आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं के साथ तैनात रहेंगे.
उत्तर पूर्वी व पूर्वी दक्षिणी हिस्से में बनेगा पार्किंग स्थल
गांधी मैदान में ईद के दिन उत्तर-पूर्वी व पूर्वी-दक्षिणी भाग में वाहनों के लिए पार्किंग स्थल बनेगा. इसके लिए एसपी ट्रैफिक को जगह चिह्नित करते हुए व्यवस्था करने को कहा गया. भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता के जिम्मे पार्किंग क्षेत्र का बैरिकेडिंग कराना, गड्ढों को भरना व मैदान को समतल कराने की जिम्मेदारी है.
Also Read: ईद के नजदीक आते ही चांद सा जगमगा उठा गया का बाजार, बढ़ी दुकानों की रौनक, जानें कब है ईद
पानी की रहेगी समुचित व्यवस्था
पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता को नमाज-ए-इदैन कमेटी महमूद आलम से समन्वय स्थापित कर नमाज अदा करने के दिन चिह्नित स्थलों पर तीन पानी का टैंकर लगाना सुनिश्चित करना है. साथ ही चार वाटर एटीएम भी लगेगी. सभी सीसीटीवी कैमरा चालू हालत में रहेंगे. सिविल सर्जन को गांधी मैदान व जिला नियंत्रण कक्ष के परिसर में एंबुलेंस उपलब्ध रखने के लिए कहा गया.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट