फोटो के साथ नरेंद्र मोदी का है हस्ताक्षर
नरेंद्र मोदी की तस्वीर व हस्ताक्षर वाला प्रवेश पत्र एसएमजे कालेज खाजेडीह, मधुबनी की गुड़िया कुमारी के नाम का है. वह भूगोल प्रतिष्ठा की परीक्षार्थी है. उसकी परीक्षा 14 सितंबर से वीएसजे कालेज राजनगर केंद्र पर होनी है. उसका परीक्षा क्रमांक 203191094745 है. वहीं क्रिकेट स्टार एमएस धोनी की तस्वीर वाला प्रवेश पत्र आरबी कालेज दलसिंहसराय के बबलू कुमार के नाम का है. वह दर्शनशास्त्र प्रतिष्ठा का छात्र है. उसकी परीक्षा 14 सितंबर से केएसआर कालेज सरायरंजन केंद्र पर होनी है. उसका परीक्षा क्रमांक 204061115485 है. बता दें कि एक दिन पहले शुक्रवार को कुलाधिपति फागू चौहान की तस्वीर वाला प्रवेश पत्र वायरल हुआ था.
विवि स्तर से गड़बड़ी की संभावना नहीं : अधिकारी
इस संबंध विवि के अधिकारियों का कहना है कि गलती से हो या जानबूझकर, लेकिन परीक्षा फार्म भरने के दौरान ही ऐसा किये जाने की संभावना है. जिसने फार्म भरा है, उसी ने ऐसी गलती की है. परीक्षा फार्म जैसा भरा जाता है, वैसा ही विवि के डाटाबेस में पहुंचता है. उसी डाटा के आधार पर प्रवेश पत्र जारी होता है. विवि स्तर से गड़बड़ी की संभावना नहीं है.
संबंधी मामले में होगा केस
लनामिवि के कुलपति प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह ने डिग्री पार्ट थ्री सत्र 2019-22 के कुछ प्रवेश पत्रों पर उच्च पदस्थ व्यक्तियों की तस्वीर लगाने वाले परीक्षार्थियों के मामले को संजीदगी से लिया है. कुलपति के निर्देश पर विवि ने परीक्षार्थियों से तीन दिनों के भीतर जबाब देने को कहा है. साथ ही उन छात्रों के खिलाफ विवि थाना में एफआइआर दर्ज करने का निर्देश दिया गया है. संबंधित परीक्षार्थियों के खिलाफ उच्च संवैधानिक पदों पर आसीन व्यक्तियों के विरुद्ध मानहानि का प्रयास एवं विश्वविद्यालय की छवि धूमिल करने का षड्यंत्र तथा परीक्षार्थियों में अकारण भ्रम फैलाने का प्रयास करने के अपराध को लेकर एफआइआर दर्ज करने की संस्तुति की गयी है.