नरकटियागंज में निजी नर्सिंग होम में यूट्रस ऑपरेशन के बाद महिला की मौत, परिजनों के देख डॉक्टर ने किया ये…

नरकटियागंज के शिकारपुर थाना क्षेत्र के मथुरा चौक पर स्थित एक निजी क्लीनिक में शुक्रवार को देर रात एक महिला की ऑपरेशन के बाद मौत हो गई. उसकी पहचान बैरिया थाना के तंधवा नंदपुर वार्ड नंबर 12 निवासी अजय पासवान की पत्नी झुन्नी देवी (25) के रूप में हुई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2023 2:21 AM
feature

नरकटियागंज के शिकारपुर थाना क्षेत्र के मथुरा चौक पर स्थित एक निजी क्लीनिक में शुक्रवार को देर रात एक महिला की ऑपरेशन के बाद मौत हो गई. उसकी पहचान बैरिया थाना के तंधवा नंदपुर वार्ड नंबर 12 निवासी अजय पासवान की पत्नी झुन्नी देवी (25) के रूप में हुई है. महिला की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने क्लीनिक में जमकर हंगामा किया. हंगामा होता देख चिकित्सक समेत अस्पताल के अन्य कर्मी फरार हो गए.

Also Read: बिहार के लिए बड़ी खुशखबरी! ग्लूकोनाइट, क्रोमियम, निकेल, मैग्नेटाइट, बॉक्साइट का इस साल से शुरू होगा खनन

घटना की सूचना पर पहुंची शिकारपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया है. बताया जाता है कि झुन्नी देवी को यूट्रस के ऑपरेशन के लिए आठ जनवरी को मथुरा चौक अवस्थित डॉ मनोज कुमार के नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. 12 जनवरी की रात्रि में उसका ऑपरेशन हुआ. ऑपरेशन के बाद 13 जनवरी को दोपहर के बाद महिला की स्थिति बिगड़ने लगी. शाम में उसकी मौत हो गयी. महिला की मौत के बाद धीरे-धीरे कर अस्पताल के चिकित्सक समेत अन्य कर्मी फरार हो गए. चिकित्सक समेत कर्मियों के गायब हो जाने के बाद परिजनों को महिला की मौत की सूचना मिली. उसके बाद परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया.

Also Read: Bihar: तेज प्रताप यादव की फिर फिसली जुबान, नीतीश कुमार को कहा… देखें वीडियो

थानाध्यक्ष रामाश्रय यादव ने बताया कि मथुरा स्थित गुप्ता हाॅस्पीटल में महिला की मौत के बाद हंगामा की सूचना मिली. सूचना मिलने पर एसआइ विनय पांडेय समेत पुलिस पदाधिकारी व जवानों को भेजा गया. महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया गया है. क्लीनिक से डॉक्टर की पर्ची समेत महिला की जांच रिपोर्ट भी जब्त की गयी है. मृतका के पिता और गउचरी निवासी आमेन्द्र पासवान के आवेदन पर एफआइआर दर्ज कर चिकित्सक व कर्मियों की धर पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version