नशाखुरानी गिरोह ने दोस्ती कर युवक को पिलाया कोल्ड ड्रिंक, फिर कर दी यह गंदी हरकत

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में नशाखुरानी गिरोह की सक्रियता इन दिनों फिर से काफी बढ़ गई है. यहां बदमाशों ने नशीला पेय पदार्थ पिलाकर युवक के लाखों रुपये के सामान को पार कर दिया. घटना लहेरी थाना क्षेत्र की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2022 8:57 PM
an image

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में नशाखुरानी गिरोह की सक्रियता इन दिनों फिर से काफी बढ़ गई है. दरअसल, लहेरी थाना पुलिस ने करगिल बस स्टैंड से नशाखुरानी के शिकार एक युवक को बरामद किया. युवक अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था. पुलिस ने पीड़ित युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है. पीड़ित युवक ने बताया कि वह गाजियाबाद से लौट रहा था, इसी दौरान शातिर ने उससे दोस्ती कर कोल्ड ड्रिंक पिलाकर लूट लिया.

लाखों रुपये के सामान को किया गायब

पीड़ित युवक की पहचान अस्थावां थाने के जियर गांव का निवासी मिथिलेश कुमार के रूप में हुई है. पीड़ित युवक ने बताया कि घटना उस समय की है जब वह गाजियाबाद से लौट रहा था. गया से बिहार शरीफ आने के दौरान बस में उसके सीट पर एक युवक बैठा था. बातचीत के दौरान उसने कोल्ड ड्रिंक पीने को दी. उसके बाद उसे होश नहीं रहा. पीड़ित ने बताया की नशाखुरानी गिरोह ने उसका लाखों रुपयों का सामान गायब कर दिया है. जिसके बाद होश आने पर उसने खुद को अस्पताल में पाया.

पुलिस को अचेता अवस्था में मिला युवक

पीड़ित युवक को पुलिस ने बस पड़ाव के पास अचेता अवस्था में पड़ा हुआ मिला. जिसके बाद गश्ती दल ने पीड़ित को इलाज के लिए सदर अस्पताल बिहार शरीफ में भर्ती करवाया. जहां पर उसका इलाज चल रहा है. इस घटना के बाद पुलिस ने मामले की जाचं शुरू कर दी है. बता दें कि बीते काफी समय से नशाखुरानी गिरोह ऐसी वारदातों को अंजाम देता आ रहा है. जिसकी वजह से लोगों में डर का माहौल बना रहता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version