राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार, 2024 (National Teacher Award 2024) के लिए शिक्षकों के आवेदन 27 जून से शुरू हो गया है जो 15 जुलाई तक ऑनलाइन स्वीकार किया जाएगा. शिक्षा विभाग की ओर से बुधवार को शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने तथा जिला चयन समिति के माध्यम से आवेदन राज्य चयन समिति को अग्रसरित करने के संबंध में सभी जिलों को निर्देश जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें: प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों का सरकारी से कटेगा नाम, होगी आधार सीडिंग
सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को कर दिया गया है सूचित
प्राथमिक शिक्षा निदेशक मिथिलेश मिश्र ने राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए शिक्षकों द्वारा स्वयं नामांकन और पंजीकरण (Apply for National Teacher Award) सुनिश्चित कराने के संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड के सचिव और बिहार मदरसा शिक्षा बोर्ड के सचिव को पत्र लिखा है.
इसमें कहा गया है कि स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग, भारत सरकार की वेबसाइट www.education.gov.in एवं http://nationalawardstoteachers.education.gov.in पर आवेदन होगा.
प्रतिष्ठित शिक्षाविद् समिति के होंगे सदस्य
जिला चयन समिति द्वारा उक्त आवेदन को ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से राज्य चयन समिति को भेजा जाएगा.केंद्र सरकार के निर्देशानुसार जिला चयन समिति में जिला शिक्षा अधिकारी अध्यक्ष होंगे. राज्य सरकार का प्रतिनिधि और जिलाधिकारी द्वारा नामित एक प्रतिष्ठित शिक्षाविद् समिति के सदस्य होंगे.