Home बिहार नवादा 39 फरार आरोपित गिरफ्तार, भारी मात्रा में शराब बरामद

39 फरार आरोपित गिरफ्तार, भारी मात्रा में शराब बरामद

0
39 फरार आरोपित गिरफ्तार, भारी मात्रा में शराब बरामद

प्रतिनिधि, नवादा नगर

शनिवार को पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान ने जानकारी दी कि 4 जुलाई को जिले में विभिन्न मामलों में कुल 39 आरोपितों की गिरफ्तारी की गयी. इनमें पॉक्सो एक्ट के तहत 1, आर्म्स एक्ट में 1, मद्य निषेध में 12 और अन्य मामलों में 25 गिरफ्तारी शामिल हैं. मद्य निषेध अभियान के तहत 1059 लीटर महुआ शराब और 1.875 लीटर विदेशी शराब जब्त की गयी. इसके अलावा 20 लीटर महुआ घोल को नष्ट किया गया. गिरफ्तारी के दौरान विभिन्न वस्तुएं भी बरामद की गयी, जिनमें 1 ट्रैक्टर, 13 मोटरसाइकिल, 1 स्कूटी, 2 अपहृता, 2 तसला, 1 गैस सिलेंडर, 1 गैस चूल्हा, 1 चुलाई मशीन, और 1 गैस रेगुलेटर पाइप शामिल हैं. पुलिस ने 25 वारंट और 11 कुर्की मामलों का निपटारा भी किया. वहीं वाहन 130 वाहनों की जांच की गयी और 35 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया. एसपी ने कहा कि नवादा पुलिस जघन्य अपराधों में शामिल फरार आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई कर रही है. यह नवादा पुलिस के लिए बड़ी सफलता है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version