डीमए ने सुनी लोगों की समस्याएं, अफसरों को दिये निर्देश
प्रतिनिधि, नवादा.
पारदर्शी तरीके से समस्या का करें समाधान
डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता की समस्याओं का तत्परता के साथ निबटारा करें. उन्होंने कहा कि जनता दरबार आम लोगों की सरकार तक सीधी पहुंच है. इसका उद्देश्य जन समस्याओं का समाधान त्वरित और पारदर्शी तरीके से करना है. जिला प्रशासन ने जनता से अपील की कि वे अपनी समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक शुक्रवार को आयोजित होने वाले जनता दरबार में भाग लें और इसका लाभ उठाएं. जनता दरबार में गोपनीय शाखा प्रभारी राजीव कुमार, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी डॉ. राजकुमार सिन्हा, निदेशक डीआरडीए धीरज कुमार आदि मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है