जांच चौकी पर दो बसों से गिरफ्तारी
प्रतिनिधि, रजौली.
इसके अलावा एक अन्य बस से रोह थाना क्षेत्र के बजवारा गांव निवासी मुरली मनोहर प्रसाद को तीन बोतल ब्लेंडर्स प्राइड और एक बोतल ब्लेंडर्स प्राइड रेयर प्रीमियम व्हिस्की के साथ गिरफ्तार किया गया है. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि दोनों व्यक्तियों के पास से कुल साढ़े सात लीटर बियर व शराब बरामद हुई है. उन्होंने ताया कि प्रतिबंध के बावजूद शराब लेकर आने के कारण दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. स्वास्थ्य परीक्षण के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है