पकरीबरावां के 44 स्कूलों में प्रधान शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र

NAWADA NEWS.शनिवार को पकरीबरावां बीआरसी परिसर में कैंप लगाकर प्रधान शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र, योगदान पत्र और पदस्थापना पत्र वितरित किया गया. इस अवसर पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राहुल रंजन ने प्रधान शिक्षकों को पत्र सौंपते हुए उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दी.

By VISHAL KUMAR | July 19, 2025 8:03 PM
an image

फोटो कैप्शन– प्रमाण पत्र लेते शिक्षक

प्रतिनिधि, पकरीबरावां

शनिवार को पकरीबरावां बीआरसी परिसर में कैंप लगाकर प्रधान शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र, योगदान पत्र और पदस्थापना पत्र वितरित किया गया. इस अवसर पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राहुल रंजन ने प्रधान शिक्षकों को पत्र सौंपते हुए उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दी. प्रखंड के कुल 44 प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में प्रधान शिक्षकों की नियुक्ति की गयी है. नियुक्ति पत्र पाकर चयनित प्रधान शिक्षकों में उत्साह और खुशी का माहौल रहा. मुकेश कुमार सिन्हा, राकेश कुमार, मिलन कुमार, कमलेश कुमार, मणिकांत मृत्युंजय, महताब आलम, अर्चना शाही सहित अन्य शिक्षकों ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि वे विद्यालय विकास और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए समर्पित भाव से कार्य करेंगे. इस मौके पर एमडीएम के साधनसेवी संजय कुमार, बीआरसी के कर्मी राजकुमार सिंह, शिक्षकों की काउंसलिंग में शामिल रहे अन्य पदाधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित थे. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने सभी प्रधान शिक्षकों को विद्यालय संचालन, बाल-अधिकार संरक्षण, नामांकन वृद्धि एवं पठन-पाठन में सशक्त भूमिका निभाने के निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version