सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए 90 छात्राओं को लगाया गया टीका

Nawada news. मुख्यालय स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत पीएचसी प्रभारी डॉ. सौरभ कुमार निराला द्वारा विशेष अभियान चलाकर 90 छात्राओं को टीका लगाया गया.

By KR MANISH DEV | July 27, 2025 7:15 PM
an image

फोटो -कस्तूरबा गांधी विद्यालय में पीएचसी प्रभारी एवं अन्य. प्रतिनिधि, रजौली मुख्यालय स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत पीएचसी प्रभारी डॉ. सौरभ कुमार निराला द्वारा विशेष अभियान चलाकर 90 छात्राओं को टीका लगाया गया. इस योजना का उद्देश्य बच्चेदानी के मुंह के कैंसर से बचाव करना है. यह एचपीवी टीका 9 से 14 वर्ष की बालिकाओं को निःशुल्क दिया जा रहा है. पीएचसी प्रभारी ने बताया कि ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (एचपीवी) कई प्रकार के कैंसर का कारण बन सकता है. यह विशेषकर बच्चेदानी के कैंसर के लिए जिम्मेदार है और मुख्य रूप से महिलाओं को प्रभावित करता है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस एचपीवी टीके का टीकाकरण निःशुल्क कराया जा रहा है. यह टीका बच्चेदानी के मुंह के कैंसर के जोखिम को काफी हद तक कम कर देता है. टीकाकरण कार्यक्रम के दौरान स्कूल की वार्डन रेखा कुमारी, अस्पताल मैनेजर इरशाद अहमद समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version