हड़ताल के दौरान काली पट्टी बांध नगर भ्रमण किया, जताया विरोध

Nawada news. नगर पर्षद में सोमवार को सफाईकर्मियों, कूड़ा गाड़ी चालक सहित सफाईकर्मियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया. आउटसोर्सिंग से काम कराने के विरोध में वे 15 अप्रैल से दोबारा अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं.

By UDAY KR BHARTI | April 21, 2025 10:28 PM
an image

आउटसोर्सिंग के खिलाफ लगातार आंदोलन कर रहे नगर पर्षद के सफाईकर्मी फोटो कैप्शन नारा लगाते नगर भ्रमण करते सफाईकर्मी. प्रतिनिधि, हिसुआ नगर पर्षद में सोमवार को सफाईकर्मियों, कूड़ा गाड़ी चालक सहित सफाईकर्मियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया. आउटसोर्सिंग से काम कराने के विरोध में वे 15 अप्रैल से दोबारा अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. आउटसोर्सिंग के खिलाफ आंदोलन के अगले चरण के पहले दिन काला पट्टी बांधकर नारा लगाते हुए पूरे नगर का भ्रमण किया. अपनी एकजुटता व अधिकारी और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ नारे लगाये. जगह-जगह पर जमकर आक्रोश जताया और आर-पार की लड़ाई लड़ने की बातें कही. नगर वासियों ने भी इनके आंदोलन को जायज बताया और उनका समर्थन किया. कर्मिय़ों ने बैठक कर मंगलवार को नगर पर्षद के मुख्य गेट पर धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है. उन्होंने बताया था कि अपने हक के लिए हम हर लड़ाई लडेंगे. सोमवार को काला पट्टी बांधकर और मार्च कर विरोध जतायेंगे और मंगलवार से कार्यालय मुख्य गेट के समीप धरना-प्रदर्शन और अनशन का करेंगे. सफाईकर्मी जिस तरह से 20-25 सालों से काम कर रहे थे उसी तर्ज पर काम करते रहने की मांग कर रहे हैं. 29 मार्च से चार दिनों तक पहला हड़ताल और काम बंद करने का काम किया. अधिकारी और जनप्रतिनिधियों के समझाने-बुझाने पर दोबारा काम पर लौटे. उन्होंने 14 अप्रैल तक इस पर ठोस निर्णय लेने का आश्वासन दिया था. लेकिन आश्वासन के अनुसार निर्णय नहीं लिया गया तब वे 15 अप्रैल से पुनः हड़ताल पर चले गये और काम ठप कर दिया. नगर भ्रमण के बाद सफाईकर्मियों के हक और पक्ष में आम लोगों तीखी टिप्पणी कर रहे हैं. सरकार और नगर पर्षद के जनप्रतिनिधियों को जमकर कोस रहें हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version