Home बिहार नवादा Nawada News : छिनतई गैंग के निशान पर जिले के पुलिस कर्मी

Nawada News : छिनतई गैंग के निशान पर जिले के पुलिस कर्मी

0
Nawada News : छिनतई गैंग के निशान पर जिले के पुलिस कर्मी

नवादा कार्यालय.

जिले में पुलिस प्रशासन का भय अपराधियों में नहीं दिख रहा है. यही कारण है कि पिछले कुछ दिनों में सामान्य लोगों के साथ पुलिस प्रशासन के सिपाही व उनके परिजनों के यहां चोरी, छिनतई जैसी घटनाएं हो रही हैं. नगर थाना क्षेत्र स्थित शहर के हृदय स्थली प्रजातंत्र चौक और समाहरणालय के बीच बेखौफ अपराधियों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए एक महिला पुलिस के गले में रहे कीमती सोने की चेन उड़ा ली. शहर के नगर थाने में महिला सिपाही के रूप में प्रतिनियुक्त अंजली कुमारी के साथ यह वारदात हुई. जानकारी अनुसार, पीड़ित महिला सिपाही अंजली कुमारी बुधवार की देर शाम बाजार में खरीदारी कर प्रजातंत्र चौक से अपने आवास जान के लिए एक टोटो से सवार हुई थी. महिला के टोटो में बैठने के बाद दो चार अन्य महिलाएं भी टोटो में सवार हो गयीं. इसी बीच अन्य महिलाओं के साथ रहे एक नाबालिक बच्ची ने पीड़ित महिला सिपाही के पांव को अपने पांव से कुचला जाने लगा. पीड़ित महिला सिपाही अपना पांव देखने के लिए जैसे ही नीचे झुकी कि उचक्कों ने महिला सिपाही के गले से सोने की चेन काट ली. चेन चोरी की सूचना पीड़ित महिला सिपाही को तब हुई, जब वो अपने आवास पहुंची. खाली गला देख पीड़ित महिला हैरान हो गयी. परेशान महिला थाने में लिखित आवेदन देकर नगर थाने की पुलिस को आपबीती बतायी. इसके बाद नगर थाने पुलिस ने पीड़ित के आवेदन पर गुरुवार को अज्ञात उचक्कों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गयी है.

घटना क्रम-2डायल 112 की पुलिस की मोबाइल की चोरीहाल के दिनों की वारदातों पर गौर करें, तो 23 जून 2025 को महिला सिपाही से पूर्व मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में आपातकालीन सेवा डायल 112 में प्रतिनियुक्ति सब इंस्पेक्टर का सरकारी मोबाइल की चोरी उस समय कर ली गयी, जब झिटकौरा से आपात समय में डायल 112 को याद किया गया. इसी बीच नारदीगंज मोड़ के समीप बेपरवाह रहे जाम ट्रैफिक से निजात दिलाने सब इंस्पेक्टर कुमार गाड़ी से उतर कर जाम छुड़ाने भीड़ में घुस गये. इसी बीच उचक्कों ने इंस्पेक्टर का सरकारी मोबाइल फोन उड़ा लिया. इसके बाद पीड़ित पुलिसकर्मी ने मुफ्फसिल थाने में कांड संख्या 266/25 दर्ज करवाया है.

एचएसडी मशीन की की हुई चोरी

एक जून 2025 को रूपौ थाना क्षेत्र के चौकीदार 7/6 सूरज कुमार के साथ हुई. वह रूपौ से एचएसडी मशीन में खराबी को लेकर पुलिस लाइन स्थित जीपी शाखा के लिए गाड़ी से प्रस्थान किया. जहां डाक जमा और प्राप्त करने के दौरान नगर थाना क्षेत्र स्थित ऑफिसर कॉलोनी गेट नंबर 03 पर वाहन खड़ा कर मशीन को गाड़ी में छोड़ अंदर चला गया. इसी बीच गाड़ी में रखा हुआ वाहन जांच में उपयोग किये जाने वाला मुख्य एचएसडी मशीन उचक्कों ने उड़ा ली. इसके बाद में पीड़ित चौकीदार के शिकायत पर नगर थाने में कांड संख्या 443/25 दर्ज किया गया है. ऐसे में सोचने लायक बात है की आखिर उचक्का गिरोह के सदस्यों बेखौफ हो ऊंचे मनोबल के साथ घटना को अंजाम देने से नहीं हिचक रहे हैं या फिर पुलिसकर्मी इतने लापरवाह हो गये है कि सरकारी मोबाइल और मशीन भी नहीं संभाल पा रहे हैं.

पुलिस को चकमा देकर तीन आरोपित हो चुके हैं फरार

नवादा पुलिस के अधीनस्थ कार्य करने वाले कई पुलिसकर्मी द्वारा लापरवाही का कई नमूना जगजाहिर भी हो चुकी है. इसमें एक माह के दौरान कई थानों की पुलिस को चकमा दे-दे कर करीब तीन अभियुक्त अब तक फरार हो चुके है.

शराब कारोबारी चारदीवारी फांद हो गया फरार

नौ मई 2025 को शराब मामले में गिरफ्तार कर उत्पाद थाना के हाजत में बंद कर रखे गये कोडरमा जिले के शराब कारोबारी दीपक कुमार बीमारी का नौटंकी कर हाजत में ही छटपटाने लगा. जहां ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी बिना सोचे समझे हाजत का दरवाजा खोल आरोपित को बाहर निकाल पानी लाने के लिए दौड़ लगा दिया. वहीं, बीमारी की नौटंकी कर अचेत पड़े शराब कारोबारी चेतक की तरह दौड़ लगाते हुए चारदीवारी फांद पल भर में भाग निकला. इसके बाद उत्पाद थाने की पुलिस सुरेंद्र यादव ने नगर थाना में कांड संख्या 478/25 दर्ज करवाया.

चोरी मामले का आरोपित हो गया फरार

31 मई 2025 को फरारी का दुसरा मामला भी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत व्यवहार न्यायलय के समीप देखने को मिला. 24 वर्ष पुराने केस में गिरफ्तार हुए वारंटी राकेश सिंह को पेशी के लिए कौआकोल पुलिस द्वारा नवादा लाया गया था. घर में घुस चोरी करने का आरोपित राकेश सिंह व्यवहार न्यायलय के समीप पेशी के दौरान पुलिस वालों को चकमा देकर हाथों से हथकड़ी सरका कर फरार हो गया. इस बाबत कौआकोल थाने से पुलिस अभिरक्षा में रहे बीएसएपी जवान अमित काजी ने नगर थाने को आवेदन देकर फरार अभियुक्त के खिलाफ कांड संख्या 589/25 दर्ज करवाया.

थाने के अंदर से निकल कर फरार

नौ जून 2025 को तीसरा मामला नगर थाना क्षेत्र नहीं, बल्कि नगर थाने में ही देखने को मिला. जिले के काशीचक थाने की पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये काशिचक कांड संख्या 58/25 के एक दुर्दांत आरोपित लालू यादव को सुरक्षार्थ नगर थाने में रखा गया था. जहां से आर्म्स एक्ट का आरोपित लीलाबीघा निवासी दुर्दांत लालू यादव नगर पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर थाने के अंदर से निकल कर फरार हो गया. इसके बाद नगर थाने की पुलिस ने कांड संख्या 620/25 दर्ज किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version