पुलिस ने भवानी बिगहा गांव में की छापेमारी
प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.
साइबर पुलिस ने वारिसलीगंज के भवानी बिगहा से एक साइबर अपराधी को दबोचा है. साइबर अपराधी के पास दो एंड्रॉयड मोबाइल, दो की पैड तथा पांच मोबाइल सिम कार्ड समेत एक बाइक को जब्त किया गया है. साइबर पुलिस उपाधीक्षक प्रिया ज्योति ने बताया कि साइबर प्रतिबिंब पोर्टल पर दिख रहे नंबरों के आधार पर एसपी के निर्देश पर पीटीसी प्रकाश शाह के नेतृत्व में बनी एसआइटी तथा स्वाट दल ने वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के भवानी बिगहा गांव में छापेमारी कर एक साइबर ठग को गिरफ्तार किया है. साइबर अपराधी की पहचान भवानी बिगहा गांव निवासी राम भजन प्रसाद के बेटे शैलेश कुमार के रूप में हुई है. उसके ठिकाने से ठगी के कई दस्तावेज बरामद हुए हैं. उन्होंने बताया कि ऑनलाइन दो मोबाइल, दो की पैड, पांच सिम कार्ड समेत एक बाइक को जब्त किया गया है. गिरफ्तार साइबर अपराधी ने पूछताछ में अपना अपराध कबूल किया है़ उसने बताया कि ऑनलाइन जीएसटी तथा इंश्योरेंस के नाम पर भोले-भाले लोगो को विश्वास में लेकर ठगी करते थे. विश्वास में आने के बाद विभिन्न प्रोसेसिंग चार्ज के नाम पर रुपये मंगाये जाते हैं. समय रहते उस राशि की निकासी कर ली जाती है. पुलिस ने गिरफ्तार साइबर अपराधी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.बता दें कि वारिसलीगंज साइबर अपराधियों का गढ़ माना जाता है. इस इलाके का शायद ही कोई गांव बचा होगा, जहां साइबर ठगी का गोरखधंधा नहीं होता होगा. यकीन करें, तो पेट्रोल पंप के लिए लाइसेंस से लेकर विभिन्न तरह की एजेंसी, सस्ते लोन सहित अन्य के नाम पर ठगी की जाती है. जिस गांव से साइबर अपराधी पकड़ा गया है, इसी गांव से एक वर्ष पहले स्थानीय पुलिस के सहयोग से तेलंगाना राज्य की पुलिस ने एक घर से करीब एक करोड़ से ज्यादा की राशि बरामद की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है