नगर थाना क्षेत्र की एक महिला ने 12 वर्षीय नाबालिग पुत्री के अपहरण कर लिये जाने के आरोप में शिकायत दर्ज करवायी है. पीड़िता ने बताया है कि उसकी पुत्री 10 दिन पहले अचानक घर से गायब हो गयी. इसके बाद रिश्तेदारों के यहां काफी खोजबीन की. शुक्रवार को एक मोबाइल नंबर से कॉल आया. उसके द्वारा बताया गया कि 10 दिनों पहले गायब हुई. उसकी नाबालिग पुत्री फोन करने वाले के पास है. इससे वह शादी करने की बात कह रहा था. पुत्री वापसी को लेकर जब पीड़िता, उससे गिड़गिड़ाने लगी कि अभी उसकी पुत्री मात्र 12 वर्ष की है और नाबालिग है. इसके बाद फोन करने वाला धमकी देते हुए गाली-गलौज करने लगा. इसके बाद पीड़ित महिला नगर थाना पहुंच आवेदन देकर पुत्री बरामदगी की गुहार लगायी. वहीं, नगर थाने की पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए पीड़ित महिला से प्राप्त आवेदन के आलोक में कांड दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .