नवादा कार्यालय. जिले के वारसलीगंज थाना क्षेत्र के सिमरी गली मुहल्ले की एक महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गयी. मृत महिला की पहचान अलीगंज निवासी उपेंद्र वर्मा की पुत्री तन्मय कुमारी के रूप में की गयी. शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल पहुंचे जमुई जिला अंतर्गत सिकंदरा थाना क्षेत्र के पुरसंडा गांव निवासी मृतिका के पिता उपेंद्र वर्मा उर्फ विरेंद्र प्रसाद वर्मा ने की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि छह महीने पहले ही पुत्री का विवाह हिंदू-रिति रिवाज से वारसलीगंज थाना स्थित सिमरीडीह गली निवासी जनार्दन प्रसाद के पुत्र मोहित कुमार से हुआ था. विवाह के वक्त हैसियत अनुसार दान स्वरूप दहेज भी दिया था. इसके बावजूद विवाह के कुछ दिनों के बाद पुत्री के ससुराल वालों द्वारा पांच लाख रुपये की डिमांड की जाने लगी. डिमांड पूरी करने में असमर्थता जताये जाने के बाद दामाद सहित ससुराल वालों ने उनकी पुत्री को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. प्रताड़ित होने की जानकारी पुत्री अक्सर देती थी. इस बाबत कई दफा सामाजिक तौर तरीके से समस्या का समाधान को लेकर प्रयास भी किया गया. इसके बावजूद दहेज लोभियों को तरस नहीं आयी और पुत्री को प्रताड़ित करना नहीं छोड़ा. मंगलवार को पुत्री की ससुर ने फोन कर जानकारी दी कि आप जल्दी पहुंचिए और अपनी पुत्री को ले जाइए. उसकी तबियत खराब है. इसके बाद आधे रास्ते का सफर पूरा ही किया था कि फिर फोन आया और जानकारी दी गयी की आपकी पुत्री की मौत हो चुकी है. इसके बाद पुत्री का ससुराल पहुंचने के बाद स्थिति देख पुलिस को सूचना दी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना के बारे में वारसलीगंज थानाध्यक्ष इन्स्पेक्टर रूपेश कुमार सिन्हा ने बताया की सिमरी गली मुहल्ले में संदिग्ध हालात में एक महिला मृत पायी गयी. इस संबंध में मायके वालों ने आवेदन देकर ससुराल वालों पर जहर देकर हत्या किये जाने का आरोप लगाया गया है. सूचना के बाद कांड 294/25 दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. पुलिस सभी पहलुओं पर मामले की छानबीन कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें