बिहार में हजारों लोगों को रोजगार देगा अदाणी ग्रुप, नवादा में शुरू होगा नया प्लांट, सीएम नीतीश करेंगे शिलान्यास

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 29 जुलाई को नवादा के औद्योगिक क्षेत्र वारसलीगंज में अम्बुजा सीमेंट लिमिटेड सीमेंट प्लांट का शिलान्यास करेंगे. जिसकी तैयारियां शुरू हो गई है. इस प्लांट से करीब 1000 लोगों को सीधे तौर पर रोजगार मिलेगा.

By Anand Shekhar | July 24, 2024 7:20 PM
feature

बिहार के नवादा जिले के वारिसलीगंज औद्योगिक क्षेत्र में अदाणी ग्रुप की अम्बुजा सीमेंट लिमिटेड के सीमेंट प्लांट का शिलान्यास 29 जुलाई 2024 को किया जाएगा. यह शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. यह जानकारी उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव संदीप पौंड्रिक ने दी. उन्होंने बताया कि 6 एमएमटीपीए क्षमता वाले इस प्लांट की अनुमानित लागत 1400 करोड़ रुपये है. इस प्लांट से हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा.

हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार का अवसर

इस सीमेंट प्लांट के निर्माण के लिए बियाडा ने वारसिलीगंज में बंद पड़ी चीनी मिल की 72 एकड़ जमीन अडानी ग्रुप को उपलब्ध कराई है. जिस पर अंबुजा सीमेंट की ग्रेडिंग यूनिट स्थापित की जाएगी. इस प्लांट के निर्माण से प्रत्यक्ष रूप से 1000 लोगों को रोजगार मिलेगा और अप्रत्यक्ष रूप से 5000 लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे.

Also Read: मुजफ्फरपुर में 30 रुपए में बिक रहा ये खास सैनेटरी पैड, महिलाओं को मिल रहा रोजगार भी

सीएम के आगमन को लेकर तैयारी तेज

इस सीमेंट फैक्ट्री के शिलान्यास समारोह के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नवादा पहुंचेंगे, जिसके लिए प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो गई हैं. बुधवार को अंचलाधिकारी राजेश कुमार और नगर परिषद वारिसलीगंज के कार्यपालक पदाधिकारी सिमीर कुमार के संयुक्त नेतृत्व में शहीद चंदन सिंह चौक से चीनी मिल तक मुख्य सड़क को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया. इस दौरान दुकानों के आगे की जमीन पर दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को सख्ती से हटाया गया.

Also Read: मुजफ्फरपुर में डेवलप होगा प्लग एंड प्ले पार्क, औद्योगिक विकास को मिलेगी रफ्तार

सीएम के कार्यक्रम को लेकर अतिक्रमण हटाओ अभियान

बताया गया कि 29 जुलाई को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चीनी मिल परिसर में लगने वाले सीमेंट फैक्ट्री के लिए भूमि पूजन करेंगे. इसके लिए शहीद चंदन सिंह चौक से लेकर कार्यक्रम स्थल के बीच अस्थाई दुकान लगाने वाले सभी दुकानदारों को पूर्व में ही सूचना दे दी गई है. सूचना के बावजूद जिन लोगों ने इस आदेश की अनदेखी की. ऐसे दुकानदारों से सख्ती से निपटा गया और अतिक्रमण हटाने में अधिकारियों ने कोई कोताही नहीं बरती. इस दौरान पुलिस बल के साथ कई अधिकारी और कर्मी मौजूद थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version