घटनाक्रम पर नजर रखेगी गठित निगरानी समिति

घटनाक्रम पर नजर रखेगी गठित निगरानी समिति

By VISHAL KUMAR | May 29, 2025 7:05 PM
feature

तुर्कवन-आढ़ा विवाद पर प्रशासन सख्त, धमौल थाने में हुई बैठक

प्रतिनिधि,

पकरीबरावां.

घटना की विस्तृत जानकारी ली गयी और सभी पक्षों से विवाद खत्म करने को लेकर सुझाव मांगे गये. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि दोनों गांवों के पांच-पांच प्रबुद्ध लोगों की एक निगरानी समिति बनायी जायेगी, जो पूरे घटनाक्रम पर नजर रखेगी और जरूरत पड़ने पर प्रशासन को जानकारी देगी. यह भी तय किया गया कि यदि कोई व्यक्ति स्थिति बिगाड़ने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी. एसडीपीओ महेश चौधरी ने लोगों से संयम बरतने की अपील करते हुए स्पष्ट किया कि जो लोग माहौल खराब कर रहे हैं, उनपर निश्चित तौर पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.

अधिकारियों ने लिया जायजा

अब तक तीन एफआईआर

तुर्कवन-आढ़ा विवाद में अब तक तीन एफआइआर हो चुकी है. तीनों एफआईआर धमौल थाने में दर्ज की गयी है. दो एफआइआर आढ़ा के लोगों ने करायी है, जबकि एक एफआइआर तुर्कवन के घायल शुभम कुमार के परिजन ने कराई है. थानाध्यक्ष हिमांशु पप्पू ने बताया कि एफआइआर दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि बुधवार की देर शाम छापेमारी कर दोनों पक्षों से एक-एक युवक को गिरफ्तार किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version