मृतक के परिजनों से मिले जिला प्रशासन के अधिकारी, मुआवजे की घोषणा

जिला कल्याण पदाधिकारी के नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीम ने धोबिनी गांव में घटना की ली जानकारी

By PANCHDEV KUMAR | May 12, 2025 10:57 PM
feature

मेसकौर. प्रखंड की बीसीआइत पंचायत के धोबिनी गांव में अनुसूचित जाति के सतेंद्र उर्फ सकिंद्र मांझी के पत्तल फेंकने के विवाद को लेकर शनिवार को हत्या कर दी गयी. 10 मई को मेसकौर थाना में कांड संख्या 96/25 दर्ज किया गया. सोमवार को पीड़ित परिवार से जिला कल्याण पदाधिकारी प्रकाश प्रिय रंजन के नेतृत्व में नोडल पीओए सुबोध कुमार शर्मा व प्रखंड कल्याण पदाधिकारी नेहा कुमारी ने प्रशासन की तरफ से सांत्वना दिया. वहीं, मुआवजा के संबंध में जानकारी दी. उन्होंने बताया की मृतक के आश्रित को आठ लाख पचीस हजार रूपये मुआवजा मिलेगा. इसके तहत पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद चार लाख बारह हजार पांच सौ, चार्जशिट होने के बाद फिर चार लाख बारह हजार रुपये मिलेंगे. आरोप पत्र दाखिल होने के बाद मृतक के परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जायेगी. इसके साथ ही साढ़े सात हजार रूपये मासिक पेंशन भी मिलेगा. कल्याण पदाधिकारी, मृतक के घर पहुंचकर पीड़ित परिजनों से मुलाकात की. वहीं, निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए शोक-संतप्त परिजनों को ढांढ़स बंधाया. वरीय पदाधिकारी ने कहा कि मृतक को सरकार द्वारा दी जाने वाली मुआवजा, पेंशन व एक व्यक्ति को नौकरी दी जायेगी. इस दौरान उन्होंने उनकी पत्नी व सभी बच्चों से मिलकर सांत्वना दी तथा दुख की इस घड़ी में धैर्य व हिम्मत से काम लेने की बात कही. मृतक की पत्नी जयंती देवी का आधार कार्ड बनवाने एवं खाता खोलवाने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी व पारिवारिक सदस्यता प्रमाणपत्र बनवाने के लिए अंचल अधिकारी को निर्देशित किया गया. इस अवसर पर स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि संजय यादव, विकास मित्र भीमसेन, कुलदीप राजवंशी, राजीव रंजन, जीतेंद्र कुमार, पार्वती देवी आशुतोष कुमार व दर्जनों महादलित परिवार के लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version