इलाज के दौरान गोविंदपुर प्रखंड के लिपिक अजय कुमार का निधन
लिपिक के निधन पर आयोजित की गयी शोकसभा
By JAVED NAJAF | May 20, 2025 5:26 PM
गोविंदपुर.
प्रखंड कार्यालय में कार्यरत निम्नवर्गीय लिपिक अजय कुमार का इलाज के दौरान आइजीआइएमएस, पटना में निधन हो गया. उन्होंने 19 मई की सुबह तड़के 1:56 बजे अंतिम सांस ली. उनके निधन की खबर से प्रखंड कार्यालय समेत क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी. दिवंगत कर्मचारी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार शैलेंद्र के नेतृत्व में शोक सभा आयोजित की गयी. इसमें प्रखंड सह अंचल के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने गहरी संवेदना व्यक्त की. सभा के दौरान अजय कुमार के समर्पण, व्यवहारिकता और कर्तव्यनिष्ठा को याद करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी. प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार शैलेंद्र ने कहा कि अजय कुमार अपने कार्य के प्रति बेहद ईमानदार और जिम्मेदार थे. उनका जाना प्रखंड कार्यालय के लिए अपूरणीय क्षति है. उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा. वहीं, शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की. वहीं, सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने दिवंगत के परिवार को हर संभव सहयोग देने का भरोसा भी दिलाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .