नवादा कार्यालय. मनरेगा योजना के तहत संचालित विभिन्न घटकों जैसे मजदूरी भुगतान, कार्यों की पूर्णता, जल-जीवन-हरियाली अभियान आदि की प्रगति की समीक्षा व कार्यान्वयन की गुणवत्ता और गति में सुधार से संबंधित बैठक डीआरडीए सभागार में डीडीसी प्रियंका रानी की अध्यक्षता में की गयी. जिले के सभी पंचायतों के पंचायत तकनीकी सहायक व पंचायत रोजगार सेवकों की एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक में डीडीसी ने सभी उपस्थित कर्मियों को योजनाओं को समयबद्ध, पारदर्शी व गुणवत्तापूर्ण ढंग से निष्पादित करने के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने विशेष रूप से जलवायु संरक्षण व हरित नवादा के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए पौधारोपण कार्यों को प्राथमिकता देते हुए अधिकतम भागीदारी करने को कहा. बैठक में निदेशक डीआरडीए, निदेशक एनइपी, डीपीओ मनरेगा, कार्यपालक अभियंता मनरेगा सहित अन्य विभागीय पदाधिकारी व जिला स्तरीय अधिकारी शामिल रहे. डीडीसी ने सभी संबंधित कर्मियों से अपील किया कि वे योजनाओं को गंभीरता से लें. निर्धारित समय-सीमा में लक्ष्यों को पूर्ण करने के लिए सक्रिय भूमिका निभाएं, ताकि योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके.
संबंधित खबर
और खबरें