महिलाओं को बकरी पालन के लिए दिया गया प्रशिक्षण फोटो- प्रशिक्षण में शामिल महिलाएं. प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय उड़ान जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड में बकरी पालन में सुधार के लिए बकरी स्वास्थ्य एवं प्रबंधन पर जीविका में कार्यरत पशु सखियों का पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण चल रहा है. सात से 11 जुलाई तक चलने वाले प्रशिक्षण के दौरान पशु सखियों को बकरियों के आवास, प्रजनन एवं बकरी के खाद्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी रिसोर्स पर्सन आगा खान फाउंडेशन के समीर दानिश एवं जीविका के युवा पेशेवर सौरभ कुमार सिन्हा दे रहे हैं. प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य बकरी के आवास सुनिश्चित करने के साथ-साथ उनके उत्पादकता को भी बढ़ाना है. प्रशिक्षण में पशु सखी को बकरियों के रहने हेतु आवास निर्माण के तरीके, उचित पोषण, आहार के विभिन्न प्रकार एवं मात्रा, नस्ल सुधार, बधियाकरण के वैज्ञानिक तरीकों के बारे में विस्तार से बताया गया. युवा पेशेवर सौरभ कुमार सिन्हा ने बताया कि प्रशिक्षण में अकबरपुर, गोविंदपुर, नरहट, रजौली, सिरदला एवं काशीचक प्रखंड की कुल 28 पशु सखी दीदियां प्रशिक्षण ले रही हैं. उन्होंने बताया कि एक पशु सखी कम-से-कम एक सौ बीस बकरी पालने वाली जीविका दीदियों को सेवा प्रदान करती हैं. पशु सखी सर्विस मॉडल से बकरियों के उत्पादकता में वृद्धि होने के साथ-साथ बकरी पालकों की आय में वृद्धि हो रही है. यह मॉडल महिलाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार का अवसर भी प्रदान करता है. वर्तमान में नवादा जिला में कुल 375 पशु सखी कार्यरत हैं. प्रशिक्षण कार्यक्रम में काशीचक प्रखंड के सामुदायिक समन्वयक-सह-लाइवस्टॉक नोडल अन्जुषा कुमारी सहयोग प्रदान कर रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें