अकबरपुर. प्रखंड के विभिन्न प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में शनिवार को शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी आयोजित की गयी. प्रखंड के साधो लाल आर्य कन्या इंटर विद्यालय में बैठक में इस सत्र में अभिभावकों ने अपने-अपने बच्चों के अच्छाई व जो कुछ कमी है, उसे शिक्षकों के समक्ष रखीं. शिक्षकों ने बच्चों में सुधार व प्रगति को लेकर आश्वासन भी दिया. बैठक में शिक्षकों ने अभिभावकों से बच्चों को समय से विद्यालय भेजने गृह कार्य पूर्ण कराने सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की. जानकारी के अनुसार, बैठक में वर्ग 03 से 05 में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. शिक्षकों ने कहा कि सरकार बच्चों को निःशुल्क शिक्षा, किताबें, ड्रेस आदि दे रही है. इसका सदुपयोग कराएं. बच्चों को नियमित स्कूल आने के लिए प्रेरित करें व नियमित रूप से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित करें. इस दौरान बच्चों को चहक के गतिविधियों के माध्यम से पढ़ाने की पहल की गयी. अभिभावकों ने शिक्षकों से मिलकर अपने बच्चों के शैक्षणिक, कौशल, मानसिक व समग्र विकास के बारे में चर्चा की. साथ ही अभिभावकों ने शिक्षकों से मिलकर बेहतर तरीके से संचालन का सुझाव दिया.
संबंधित खबर
और खबरें