हरियाणा में 19 से 25 जून तक छठवीं राष्ट्रीय जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप कैप्शन – गोल्ड मेडल देखते अविनाश प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय छठवीं राष्ट्रीय जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन रोहतक हरियाणा में 19 से 25 जून तक होने जा रहा है, जिसमें नवादा जिले से अविनाश कुमार पिता निवास यादव का चयन बिहार टीम में किया गया है. बॉक्सिंग एसोसिएशन के सचिव दिलीप कुमार ने बताया कि जिले के होनहार छात्र अविनाश ने प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया है. राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जाने से पूर्व कटिहार में आयोजित 16वीं राज्य स्तरीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भाग लेकर गोल्ड मेडल जीता है. इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सब जूनियर एवं जूनियर ग्रुप में कुल 11 मेडल प्राप्त हुए हैं, जिसमें अविनाश कुमार जूनियर ग्रुप में एकमात्र गोल्ड मेडल जीते हैं. इसका राष्ट्रीय प्रतियोगिता हरियाणा में आयोजित हो रहा है. उसमें भाग लेने के लिए रवाना हुए. जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष एकलव्य भगत शारीरिक शिक्षक संतोष कुमार वर्मा, विक्रम कुमार, जूही कुमारी, सुनील कुमार आदि संघ के पदाधिकारी ने बधाई एवं जीतकर आने की शुभकामनाएं दीं.
संबंधित खबर
और खबरें