जिले का प्रतिनिधित्व करेगा अविनाश

हरियाणा में 19 से 25 जून तक छठवीं राष्ट्रीय जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप

By VISHAL KUMAR | June 17, 2025 9:49 PM
an image

हरियाणा में 19 से 25 जून तक छठवीं राष्ट्रीय जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप कैप्शन – गोल्ड मेडल देखते अविनाश प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय छठवीं राष्ट्रीय जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन रोहतक हरियाणा में 19 से 25 जून तक होने जा रहा है, जिसमें नवादा जिले से अविनाश कुमार पिता निवास यादव का चयन बिहार टीम में किया गया है. बॉक्सिंग एसोसिएशन के सचिव दिलीप कुमार ने बताया कि जिले के होनहार छात्र अविनाश ने प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया है. राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जाने से पूर्व कटिहार में आयोजित 16वीं राज्य स्तरीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भाग लेकर गोल्ड मेडल जीता है. इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सब जूनियर एवं जूनियर ग्रुप में कुल 11 मेडल प्राप्त हुए हैं, जिसमें अविनाश कुमार जूनियर ग्रुप में एकमात्र गोल्ड मेडल जीते हैं. इसका राष्ट्रीय प्रतियोगिता हरियाणा में आयोजित हो रहा है. उसमें भाग लेने के लिए रवाना हुए. जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष एकलव्य भगत शारीरिक शिक्षक संतोष कुमार वर्मा, विक्रम कुमार, जूही कुमारी, सुनील कुमार आदि संघ के पदाधिकारी ने बधाई एवं जीतकर आने की शुभकामनाएं दीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version